पुजारी ने राहुल से पूछा कि आपका गोत्र क्या है तो वह सिंधिया से पूछने लगे कि व्हाट इज गोत्र: संबित पात्रा
आजतक के खास आयोजन मुंबई मंथन-2018 के सत्र ‘फूट डालो, राज करो’ में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी कन्फ्यूज्ड फैन्सी ड्रेस हिंदू हैं, इसे साबित करने के लिए संबित ने हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो का जिक्र किया. संबित ने कहा कि राहुल कभी किसी मंदिर में जाते हैं, कभी कहीं आरती करते हैं. इसका जवाब देते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरूपम ने कहा कि हिंदुत्व हमेशा सॉफ्ट होता है लेकिन भाजपा की सरकार जबसे बनी है कट्टरता की बात की जा रही है जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है और करती रहेगी.
सिंधिया से पूछने लगे व्हाट इज गोत्र
संजय निरूपम की इस बात का जवाब देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पूरी कहानी विस्तार से बताई. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हाल के दिनों में मध्य प्रदेश के एक मंदिर में गए थे, ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ जी उनके साथ थे. राहुल गांधी को पुजारियों ने भगवा रंग की धोती पहनाई थी. पुजारी ने राहुल से पूछा कि आपका गोत्र क्या है तो वह सिंधिया से पूछने लगे कि व्हाट इज गोत्र. सिंधिया ने बताया कि वेटिकन गोत्र, वेटिकन गोत्र. इस पर कमलनाथ ने कहा कि वेटिकन गोत्र नहीं होता तब राहुल गांधी ने कहा कि वह जनेऊधारी हिंदू हैं. संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी कन्फ्यूज्ड फैंसी ड्रेस हिंदू हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा की थी कि वह जनेऊधारी हिंदू ब्राह्मण हैं.
आबादी बताती है कौन हार्ड है और कौन सॉफ्ट
संबित पात्रा ने कहा कि अगर हिंदुत्व सॉफ्ट नहीं होता तो आजादी के समय भारत में मुस्लिमों की आबादी 7 से 9 पर्सेंट थी वह आज 20 पर्सेंट से ज्यादा नहीं होती. इसी तरह आजादी के समय पाकिस्तान में 23 पर्सेंट हिंदू थे लेकिन आज वहां पर हिंदुओं की आबादी 1 पर्सेंट बची है. आंकड़े बताते हैं कि कौन हार्ड है और कौन सॉफ्ट.