सोलर प्लांट से रोशन होगा रीवा जिले का हर घर – श्री शिवराजसिंह चौहान

सिमरिया मैं जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि रीवा में दुनिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट बन रहा है। इसका काम लगभग पूरा होने की स्थिति में है। इस सोलर प्लांट के तैयार हो जाने पर यहां से समूचे रीवा जिले के घर-घर में बिजली पहुंचेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2003 से पहले दिग्विजयसिंह के शासनकाल में रात-रात भर बिजली नहीं आती थी। गर्मी से परेशान लोगों को रात-रात भर जागकर सड़कों पर घूमना पड़ता था। लेकिन अब प्रदेश में 18000 मेगावाट से अधिक बिजली बनाई जा रही है और प्रदेश के पास सरप्लस बिजली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार की दिवाली पर प्रदेश में हर घर बिजली से रोशन होगा।

सिरमौर से सिमरिया के रास्ते में जगह-जगह हुआ स्वागत
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान हेलीकॉप्टर से त्यौंथर पहुंचे थे और हेलीकॉप्टर से ही सिरमौर रवाना हो गए थे। इसलिए रास्ते में आने वाले गांवों के लोगों को मुख्यमंत्री के स्वागत का अवसर नहीं मिल सका था। सिरमौर से मुख्यमंत्री अपने रथ पर सवार होकर सिमरिया के लिए रवाना हुए। इस दौरान जगह-जगह मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। करीब दर्जन भर स्थानों पर मुख्यमंत्री को रोककर स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया। कई जगहों पर मुख्यमंत्री के रथ पर पुष्प वर्षा की गई और कई जगह लोगों ने मुख्यमंत्री को फूल-माला, श्रीफल आदि भेंट किए। रास्ते में पड़ने वाले हरदुआ, बसामन और चचाई में मुख्यमंत्री ने अपने रथ से ही लोगों को संबोधित किया।