योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी मे CM डॉ रमन ने किया अपना नामांकन दाखिल


राजनांदगांव। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करने राजनांदगांव कलेक्ट्रेट पहुंचे,उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश भाजपा प्रभारी अनिल जैन भी मौजूद थे। इससे पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं और आमजन को संबोधित भी किया। वहीं राजनांदगांव संभाग के सभी प्रत्याशियों सरोजिनी बंजारे, मधुसूदन यादव और हीरेंद्र, कोमल जंघेल और कंचनमाला भूआर्य ने भी अपना नामांकन दाखिल किया।मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि नामांकन के दौरान योगी आदित्यनाथ हमारे साथ होंगे। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव की जनता से बेशुमार प्यार मिला है आगे और भी ज्यादा मिलेगा। आज राजनांदगांव जिले के सभी प्रत्याशी फार्म भरेंगे। पहले से ज्यादा अच्छा परिणाम इस चुनाव में लाएंगे।