डिजीटल रथ के माध्यम से भविष्य का संदेश-समृद्ध मध्यप्रदेश अभियान के लिये भाजपा लेगी प्रत्येक विधानसभा में सुझाव

महानगर एवं ग्रामीण की विधानसभाओं हेतु प्रचाररथ रवाना
जबलपुर। भविष्य का संदेश, समृद्ध मध्यप्रदेश अभियान के अंतर्गत सभी विधानसभाओं से जनता के सुझाव लेने भाजपा जबलपुर महानगर के द्वारा प्रचाररत नगर अध्यक्ष श्री जी.एस.ठाकुर ने रानीताल स्थित भाजपा कार्यालय से रवाना किया। नगर अध्यक्ष श्री ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में चल रही अनेकों जनहितैषी योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है और इन योजनाओं को जनता के सुझाव पर ही लागू किया गया है इसी तरह आने वाला मध्यप्रदेश कैसा हो तथा यहां की जनता क्या चाहती है उनके सुझाव लेने भाजपा द्वारा समृद्ध मध्यप्रदेश अभियान के अंतर्गत मेरा सुझाव मेरा चुनाव कार्यक्रम के लिये सभी जिलों में सुझावरत प्रदेश कार्यालय भोपाल से सभी वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में रवाना किये थे जो जबलपुर पहुंचे और महानगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की विधानसभाओ में जनता के बीच जाकर लोगों से सुझाव लेने आज प्रचार रथ को कार्यालय से रवाना किया गया।
श्री ठाकुर ने बताया कि भाजपा ने लोगों की आवश्यक्ताओं के अनुरूप उनके जीवन स्तर को उँचा उठाने समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित कर सुझाव लिये और अब पार्टी द्वारा डिजीटल रथ के माध्यम से जगह-जगह पहुंचकर सुझाव लिये जायेंगे। यह रथ अगले 15 दिनों तक जिले की प्रत्येक विधानसभाओं में घूम-घूम कर प्रदेश की समृद्धि के बारे में उनके सुझाव एकत्र करेंगे। जिन्हें पार्टी के संकल्प पत्र में शामिल किया जायेगा और मध्यप्रदेश को समृद्ध प्रदेश बनाने की सोच को साकार किया जायेगा। श्री ठाकुर ने बताया कि हमारे प्रचार रथ में टैब के माध्यम से अपने सुझाव पार्टी तक पहुंचाये जा सकते हैं साथ ही हमारे व्हाट्सअप नं. 7304473044 पर एवं हमारे ई-मेल पकमें/ेंउतपककीउचण्पद तथा हमारी वेबसाइट ूूण्ेंउतपककीउचण्पद पर भी सुझाव भेजे जा सकते हैं। श्री ठाकुर ने महानगर की जनता से आहवान किया है कि समृद्धि के इस अभियान में शामिल होकर अपने महत्वपूर्ण सुझाव देवें।
कार्यक्रम में महामंत्री संदीप जैन, रजनीश यादव, अजय तिवारी, सुनील जैन, सोनू वर्मा, रवीन्द्र पचौरी, श्रीकांत साहू, सतेन्द्र शर्मा, शंकर श्रीवास्तव, संतोष झारिया, विक्रम परवार, शशिकांत सोनी, राजेन्द्र सूर्यवंशी, सुरेश पांडे, अखिलेश तिवारी, कमलेश नामदेव, योगी नेचलानी, गणेश सौंधिया, मोनू पटैल, रवि शर्मा, जमा खान आदि उपस्थित थे।
एक चाय, एक राय कार्यक्रम में लिये सुझाव – भाजपा द्वारा समृद्ध मध्यप्रदेश अभियान के अंतर्गत एक चाय, एक राय कार्यक्रम में महानगर की चारों विधानसभाओं के प्रमुख चौराहों में लोगों से सुझाव लिये गये। उत्तर विधानसभा के मालवीय चौक, पूर्व विधानसभा के घमापुर चौक एवं कांचघर चौक, पश्चिम विधानसभा के मदनमहल चौक एवं छोटी लाइन फाटक, रामपुर चौक के साथ केंट विधानसभा के दर्शन तिराहा रांझी में एक चाय, एक राय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगां ने अपने सुझाव पत्र पेटी में दिये।