हमारा लक्ष्य “हर हाल में मप्र में भाजपा की सरकार बनेगी”


भिण्ड। आज बद्री प्रसाद की बगिया में इटावा विधायक सरिता भदौरिया ने भाजपा जिला बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि मप्र सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज ने अंत्योदय के लक्ष्य को पूरा करने का कार्य किया है आज गरीब की झोपड़ी को पक्के मकान में बदलने का काम किया गया है । उन्होंने बताया शिवराज जी ने विकासः के कई कीर्तिमानों के आयाम मध्यप्रदेश में गढ़े है और आज हम सभी समूचे देश उनके द्वारा बनाई गई कई योजना का अनुसरण पड़ौसी राज्य की सरकारें कर रही है। लेकिन इसके बाबजूद हमारे विरोधी षड्यंत्रों के कुचक्र रच रहे हैं उनसे सावधान रहकर उन सारे विरोधियों की चालों और षड्यंत्रों का जबाब देते हुए हर हाल में अपने आप को सिद्ध करने का अवसर आ चुका है, हमारा लक्ष्य है कि हर हाल में भाजपा की सरकार मप्र में बनेगी ।

इस बैठक की विधिवत शुरुवात पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन से हुई। इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों में उत्तर प्रदेश से आये पांचों विधानसभा के प्रभारी जिनमें रमेश राजपूत, नरेंद्र सिंह त्रिपाठी, राजेन्द्र गुप्ता, रामकुमार चौधरी, पूर्व विधायक रसाल सिंह, पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य केशव सिंह भदौरिया, अवधेश सिंह कुशवाह, रविसेंन जैन मुख्य रूप से मंचासीन रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजीव कांकर ने करते हुए चुनाव की विभिन्न जिम्मेदारियों के संचालन हेतु समितियों का गठन करने की बात कही। इस बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष गुरुदेव नरवरिया व आभार जिला कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर रामकुमार महाते लहार,जिला उपाध्यक्ष शिवराज यादव, उषा नगरिया,राजकुमारी जैन, जिला महामंत्री सुंदरपाल सिंह, माहेश्वरी जाटव, जिला मंत्री सीमा जैन, किसानमोर्चा जिलाध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया, महिलामोर्चा अध्यक्ष सीमा शर्मा, भाजयूमो प्रदेश उपाध्यक्ष सुदीप भदौरिया व जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र गुर्जर, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष बादशाह खान, अजा मोर्चा अध्यक्ष जितेंद्र भास्कर, मण्डल अध्यक्ष नन्दराम बघेल, निहाल सिंह राणा, कमल तोमर, रमन सिंह भदौरिया, विनोद सिंह चौहान, कृष्णबिहारी पांडेय, केशव सिंह गुर्जर, रामलखन बघेल, उपेन्द्र भदौरिया, जनपद अध्यक्ष प्रवेशी अशोक गुर्जर, सुनील सिंह भदौरिया, उर्मिला गोयल, नपा उपाध्यक्ष रामनरेश शर्मा, किसानमोर्चा महामंत्री पटेल यादव , धर्मेन्द्र सिंह टेंटी, भाजयुमो महामंत्री अनिल बल्लू, उपेन्द्र राजौरिया, महिलामोर्चा महामंत्री पूर्णिमा भदौरिया, अनिता चोपड़ा सहित कई भाजपा के प्रमुख नेता मौजूद रहे।