भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह का जन्मदिन आज , प्रधानमंत्री ने दी बधाई


अमित शाह का जन्म मुंबई में 22 अक्टूबर 1964 में हुआ था. शाह ने 1983 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की थी.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को सोमवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी दृढ़ता और कठिन परिश्रम पार्टी के लिए मूल्यवान संपत्ति है. शाह आज 54 वर्ष के हो गए. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘अमित भाई के नेतृत्व में पूरे भारत में पार्टी का महत्वपूर्ण विस्तार हुआ है. उनकी दृढ़ता और कठिन परिश्रम पार्टी के लिए मूल्यवान संपत्ति है.’ प्रधानमंत्री ने उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की भी कामना की.

बता दें कि अमित शाह का जन्म मुंबई में 22 अक्टूबर 1964 में हुआ था. शाह ने 1983 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की थी. यहां तीन साल काम करने के बाद 1986 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके एक साल बाद बीजेपी ज्वाइन की थी. शाह को वर्ष 2014 में बीजेपी अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया. दो साल बाद 2016 में उन्हें दोबारा पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया. अध्यक्ष बनने के बाद शाह ने सदस्यता अभियान चलाया और एक वर्ष के अंदर ही पार्टी ने 10 करोड़ सदस्य बनाकर विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई. इस अभियान से पहले बीजेपी के लगभग तीन करोड़ 50 लाख सदस्य थे.