प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने उपस्थित बूथ कार्यकर्ताओं को अपने चिर परिचित अंदाज में सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीयता जनसंघ के संस्थापकों के खून में थी फिर जब भाजपा का गठन हुआ था भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्र को सर्वप्रथम रखा। ये देश ही हमारी पूंजी है। उन्होंने पूर्व भाजपा अध्यक्ष कुशाभाउ ठाकरे को याद करते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा को मध्यप्रदेश में खड़ा किया और ये बात अविस्मरणीय है। राजमाता विजयाराजे सिंधिया के योगदान को भी हम कभी नहीं भुला सकते हैं । उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा जहां राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया है वहीं कांग्रेस का बंटाधार हो गया है । ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब हमने 1998 में राजघराने के माधवराव सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ा था तो वो अपने हार से ऐसे बौखला गए थे कि फिर 220 किलोमीटर दूर जाकर चुनाव लड़ा था और आज तक किसी का साहस नहीं है कि ग्वालियर से चुनाव लड़ लें। उन्होंने कहा कि अगर ज्योतिरादित्य ग्वालियर से चुनाव लड़ना चाहे तो आकर लड़कर दिखाए। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि उन्होंने ऐसे कोई भी काम नहीं किया है जिससे किसी भी भाजपा कार्यकर्ता को नीचा देखना पड़े , उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान विधानसभा में ग्यारह सौ करोड़ के विकास कार्य कराएं हैं विकास कार्यों का विस्तृत वर्णन उन्होंने कार्यकर्ताओं के सामने रखा। सम्मेलन में भाजपा जिलाध्यक्ष देवश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं सभी कार्यकर्ताओं को बताना चाहता हूं कि यह कोई राजा महाराजाओं की पार्टी नहीं, बल्कि यह पार्टी पंडित दीनदयाल जी की पार्टी है। देश के प्रति समर्पित तपस्वियों की पार्टी है। उन तपस्वी के त्याग से विरासत में मिली है। भारतीय जनता पार्टी सिस्टम पर चलने वाली पार्टी है। हम सब कार्यकर्ताओं को भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास और विचार गली-गली, घर-घर जाकर लोगों तक पहुंचाना है।
सम्मेलन का संचालन कमल माखीजानी ने और आभार रविंद्र सिंह राजपूत ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर मंच पर संभागीय संगठन मंत्री शैलेंद्र बरूआ, महापौर विवेक शेजवलकर, उप्र के केबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव शर्मा, संभागीय सहप्रभारी वेदप्रकाश शर्मा, राजेश सोलंकी, अभय चौधरी, श्रीमती समीक्षा गुप्ता, जयप्रकाश राजौरिया, सभापति राकेश माहौर, रविंद्र सिंह राजपूत, महेश उमरैया, जितेंद्र गुर्जर, अरूण तोमर, पप्पू बडौरी, अरविंद राय, ओमप्रकाश तोमर, गंगाराम बघेल, मंडल अध्यक्षगण रामनिवास तोमर, योगेश जैन, दारासिंह सेंगर, नीरू ज्ञानी आदि उपस्थित थे।