समर्द्ध मध्यप्रदेश अभियान का शुभारंभ


ग्वालियर। मध्यप्रदेश को समर्द्ध बनाने और आपका प्रदेश कैसा हो इस हेतु भारतीय जनता पार्टी द्वारा समर्द्ध मध्यप्रदेश अभियान के अंतर्गत मेरा सुझाव- मेरा चुनाव कार्यक्रम का आयोजन रविवार 21 अक्टूबर को ग्वालियर महानगर की तीनों विधानसभाओं में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र में बडी स्क्रीन लगाकर आईटी व सोशल विभाग द्वारा भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कर वरिष्ठ नेताओं का संदेश सुनाया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा ने इस अवसर पर कहा मध्यप्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान लगातार प्रयासरत है और आने वाला प्रदेश समर्द्ध प्रदेश हो और आपकी राय में मध्यप्रदेश कैसा हो इसमे प्रबुद्ध वर्ग की राय को शामिल करने भाजपा द्वारा मेरा सुझाव – मेरा चुनाव कार्यकम का आयोजन पूरे प्रदेश में एक साथ एक समय पर किया गया। कार्यकम में विधानसभा क्षेत्र के नागरिको को आमंत्रित कर उन सुझाव लिए गए। श्री शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 20-20 सुझाव पेटियां प्रमुख स्थानों पर रखीं जाएंगी। भारतीय जनतापार्टी द्वारा लोगों को सुझाव पर्चियां उपलब्ध कराई जाएंगी, जिन पर आमजन द्वारा अपने सुझाव लिखकर पेटियों में डालना होगा। इसी कार्यक्रम के तहत एक चाय एक राय चर्चा के साथ सुझाव देने वालों को चाय पिलाई जाएगी। यह आयोजन जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 नवम्बर तक चलेगा।
एलईडी रथ से भी लिए जाएंगे सुझावः समृद्ध मध्यप्रदेश अभियान के तहत जिले में एलईडी रथों का भी आगमन होगा। ये रथ एलईडी स्क्रीन, साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिॉनिक बूथ और ऑपरेट से लैस होंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में यह रथ चा-चार दिन का समय देंगे। इन रथों में स्थापित इलेक्ट्रिॉनिक बूथ में बटन दबाकर अपना सुझाव रिकार्ड किया जा सकेगा। यह रथ प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 से 8 स्थानों पर दो-दो घंटे खड़े रहेंगे। सुझाव पेटियों और इलेक्ट्रिॉनिक रथ पर जिले के प्रबुद्ध नागरिकों, पत्रकारों, कार्यकर्ताओं से प्राथमिकता के तौर पर उनके सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे।
इस अवसर पर मंत्रीगण श्रीमती मायासिंह, जयभान सिंह पवैया, महापौर विवेक शेजवलकर, जीडीए अध्यक्ष अभय चौधरी, साडा अध्यक्ष राकेश जादौन, पूर्व साडा अध्यक्ष जयसिंह कुशवाह, संभागीय सहप्रभारीगण वेदप्रकाश शर्मा, राजेश सोलंकी, जयप्रकाश राजौरिया, राजेश दुबे, डॉ अरविंद राय, महामंत्रीगण कमल माखीजानी, शरद गौतम, महेश उमरैया, सभापति राकेश माहौर, पूर्व सभापति बृजेंद्र सिंह जादौन, जिला उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, अशोक जादौन, रामेश्वर भदौरिया, कनवर मंगलानी, श्रीमती कमला सोनी, सुनीता शिवहरे, श्रीमती रेखा धौलाखंडी, श्रीमती नीता सिंघल, जिला मंत्री दीपक शर्मा, देवेंद्र पवैया, हरि सिंह तोमर, सोनू मंगल, राकेश खुरासिया गजेन्द्र राठौर, श्रीमती रीना सोलंकी, श्रीमती गीता बडौरी, कोषाध्यक्ष प्रमोद खंडेलवाल, अरूण कुलश्रेष्ठ, कार्यालय प्रभारी विनोद शर्मा, मंडल अध्यक्षगण योगेश जैन, रामनिवास तोमर, दारासिंह सेंगर, रामप्रकाश परमार, विजय सक्सैना, जयंत शर्मा, महेंद्र सिंह सोलंकी, रमेश सेन, तिलकराज बैरी, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष विनय जैन, प्रतीक तिवारी, विक्रांत भदौरिया, अभिनंदन त्यागी, गोपाल गांगिल, राजू सेठ, विवेकप्रतापसिंह चौहान, हरीश यादव, निर्दोष शर्मा, भरत दांतरे, श्रीमती खुशबू गुप्ता, धर्मेंद्र आर्य, बलराम बघेल, मनीष मांझी, परवेज खान, नूतन श्रीवास्तव, आनंद स्वरूप केशव, सतीश बौहरे,नीलिमा शिंदे,मनोज तोमर सहित सैकडों कार्यकर्ता सहित आम नागरिक उपस्थित थे।