भाजपा सरकार ही मध्यप्रदेश को समृद्ध प्रदेश बना सकती है – श्री शिवराजसिंह चौहान

जिले की दोनों विधानसभा महू व राऊ जन आशीर्वाद यात्रा को मिला अपार स्नेह व आशीर्वाद

इंदौर। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अशोक सोमानी, महामंत्री श्री चिन्टू वर्मा और जिला मीडिया प्रभारी श्री मुकेश जरिया ने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत इंदौर जिले की महू विधानसभा से हुई। जन आशीर्वाद यात्रा महू में ड्रीमलेण्ड चौराहे से शुरू होकर महू शहर के सांघी स्ट्रीट, गोपाल मंदिर, हरि फाटक, मोती चौक, फूल चौक, माणक चौक से पुनः ड्रीमलेण्ड चौराहे पर पहुंची। यात्रा में विधानसभा के हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया तथा सामाजिक संस्थाओं, भाजपा के आनुसांगिक संगठनों और समाजों ने मंच से मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का पुष्प वर्षा व माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ अबकी बार 200 पार और अबकी बार शिवराज सरकार के गगन भेदी नारों के साथ स्वागत किया। अपार जनसमूह ने मुख्यमंत्रीजी को आश्वस्त किया कि अबकी बार चौथी बार भाजपा की ही सरकार बनेगी, क्योंकि हमें समृद्ध मध्यप्रदेश बनाना है, वह केवल भाजपा का सुशासन ही बना सकता है। अन्य विरोधी दल के बस की बात नहीं है, क्यांकि उन्होंने अभी तक अपना मुखिया ही नहीं चुना है तो उनसे सुशासन की कोई उम्मीद नहीं की जा सकती।
जन आशीर्वाद यात्रा का समापन रथ सभा के द्वारा लोकप्रिय विधायक श्री कैलाश विजयवर्गीय व यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने अपने उद्बोधन द्वारा किया। जिसमें उन्होंने कहा कि महू विधानसभा में 2500 करोड रूपये के विकास कार्य किये जा चुके है, जो मेरी विधानसभा बुधनी में भी नहीं हुए है और जो कार्य शेष रह गये है वे भी चुनाव बाद पूर्ण करवा लिये जायेंगे। हमारी सरकार ने हर वर्ग के लिये सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है, जिनके माध्यम से सभी वर्गो का आर्थिक, सामाजिक विकास हो रहा है, समय अभाव के कारण मैं उन सभी योजनाओं का जिक्र नहीं कर सकता हूं, आप सभी उन योजनाओं को अच्छे से जानते है। जन आशीर्वाद यात्रा के समापन के पश्चात मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान महू में डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर की जन्मस्थली जाकर डॉ. बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके आशीर्वाद लिया। जन आशीर्वाद यात्रा में मुख्य रूप से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व लोकप्रिय विधायक श्री कैलाश विजयवर्गीय, लद्यु उद्योग विकास निगम के अध्यक्ष श्री बाबूसिंह रघुवंशी, जिला अध्यक्ष श्री अशोक सोमानी, सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर, श्री चिन्टू वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कविता पाटीदार, श्री कंचनसिंह चौहान, श्री रामकिशोर शुक्ला, श्री सुभाष महोदय, श्री श्रवणसिंह चावड़ा, श्रीमती आरती शर्मा, श्री करणसिंह ठाकुर, श्री दिनेश पटेल, श्री सुनील तिवारी, श्री मनोज पाटीदार, श्री धन्नालाल निनामा, श्रीमती लीला पाटीदार, श्रीमती रचना विजयवर्गीय सहित महू विधानसभा के सभी वरिष्ठ नेतागण व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

राऊ विधानसभा में जनआशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ राऊ चौराहे पर तथा वैशाली नगर से अन्नपूर्णा मंदिर तक सैकड़ों की संख्या में मंचों से अपार जनसमूह द्वारा किया गया। जन आशीर्वाद यात्रा में मुख्य रूप से श्री शिवराजसिंह चौहान, श्री कैलाश विजयवर्गीय, श्री जीतू जिराती, श्री मधु वर्मा, श्री रवि रावलिया, श्री ओम यादव, श्री महेन्द्र ठाकुर, श्रीमती भारती पाटीदार, श्री दिनेश मल्हार, श्रीमती संगीता कोलते, श्री घनश्याम नारोलिया, श्री नरेन्द्र मल्हार सहित राऊ ग्रामीण के समस्त वरिष्ठ भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।