उज्जैन। मध्यप्रदेश को सम्रद्ध बनाने और आपका प्रदेश कैसा हो इस हेतु भारतीय जनता पार्टी द्वारा सम्रद्ध मध्यप्रदेश अभियान के अंतर्गत मेरा सुझाव- मेरा चुनाव कार्यक्रम का आयोजन रविवार को भाजपा लोकशक्ति कार्यालय मे किया गया। प्रदेश कार्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण LED के माध्यम से उज्जैन लोकशक्ति कार्यालय पर दिखाया गया ! मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से विकासशील एवं विकासशील से विकसित मध्यप्रदेश की श्रेणी में स्थापित किया है , अब समृद्ध मध्यप्रदेश की और अग्रसर प्रदेश कैसा हो इस हेतु पुरे प्रदेश में सम्रद्ध मध्यप्रदेश अभियान की ओपचारिक शुरुवात रविवार को प्रदेश कार्यालय भोपाल से की गयी जिसके तहत प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान ने 50 रथों को झंडी दिखाकर नियत स्थान हेतु रवाना किया ! जिसका सीधा प्रसारण LED के माध्यम से उज्जैन भाजपा लोकशक्ति कार्यालय पर भी दिखाया गया ! उपरोक्त कार्यक्रम को समोब्धित करते हुए नगर जिलाध्यक्ष श्री विवेक जोशी ने कहा की मध्यप्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सतत कार्य किया है ,और आने वाले समय में हमारा प्रदेश समृद्ध प्रदेश बने इस हेतु प्रदेश की जनता की राय को शामिल करने हेतु भाजपा द्वारा समृद्ध मध्यप्रदेश मेरा सुझाव – मेरा चुनाव कार्यकम की ओपचारिक शुरुवात भोपाल प्रदेश कार्यालय से की गयी है । अभियान के माध्यम से जिले में प्रबुद्ध नागरिको एवं आमजन के बिच पहुँचकर उनके लिखित एवं मौखिक सुझाव एकत्र किये जायेंगे ! मेरा सुझाव मेरा चुनाव अंतर्गत संभाग के सातों जिलों में प्रत्येक विधानसभा में 20 सुझाव पेटियों द्वरा लिखित सुझाव एकत्र किये जायेंगे वन्ही प्रदेश की जनता व्हाट्स एप्प नंबर के माध्यम से भी अपने सुझाव दे सकती हैं।। प्रत्येक विधानसभा में ‘एक चाय-एक राय’ संगोष्ठी आयोजित कर इसके माध्यम से समृद्ध मध्यप्रदेश पर चर्चा कर सुझाव लिए जायेंगे।
कार्यक्रम के संभाग प्रभारी श्री वासु जी केसवानी के साथ संभाग के सभी जिलों में भी प्रभारी नियुक्त किये हैं ,जिसमे श्री महेश शर्मा को उज्जैन नगर , श्री प्रणव भावे को उज्जैन ग्रामीण , श्री गजेन्द्र सकलेचा को नीमच श्री पुष्पेन्द्र चित्तोड़ा को देवास , श्री दिलीप मान्दलिया को मंदसौर , श्री राजेंद्र भदौरिया को रतलाम का प्रभार दिया गया है ! साथ ही जिला संगठन द्वारा प्रत्येक जिला स्तर पर एक पदाधिकारी को जिले का प्रभार दिया गया है , जिसके तहत उज्जैन नगर से अमित श्रीवास्तव, उज्जैन ग्रामीण कैलाश विपट, देवास नरेंद्र चौधरी, शाजापुर दिनेश विश्वकर्मा, आगर गोविंद सिंह बेरखेड़ी, रतलाम मनोहर पोरवाल, नीमच बंशीलाल राठौर, मंदसौर से महेंद्र चौरड़िया को प्रभार दिया गया । इस दौरान उपस्थित प्रबुद्ध जनो, पत्रकारों , युवाओ, महिलाओ व कार्यकर्ताओं ने अपने लिखित सुझाव सुझाव पेटी में डाले ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता बाबुलाल जी जैन, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, निगम सभापति सोनू जी गहलोत, सुरेश गिरी,सचिन सक्सेना दिनेश जाटवा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता गण उपस्तिथ रहे !