प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल में 2 बार लाल किला पर फहराया तिरंगा


एक परिवार को बड़ा बनाने के लिए बाबा साहब आंबेडकर और सरदार पटेल की तरह नेताजी के योगदान को कम दिखाने की कोशिश की गईः पीएम मोदी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले पर एक साल में दो बार तिरंगा फहराकर इतिहास रच दिया है.

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नयी परंपरा कायम करते हुए आजाद हिंद सरकार की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर लाल किले में आज बेहद खास कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें मोदी ने साल में दूसरी बार रविवार को लाल किले पर तिरंगा फहराया, आपको बता दें कि आजाद हिंद सरकार की 75वीं बर्षगांठ के मौके पर लाल किले में आज बेहद खास कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें आजाद हिंद फौज के कई वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी, नेता जी सुभाष चंद्र बोस के रिश्तेदार चंद्र बोस मौजूद हैं, इस मौके पर पीएम ने कहा कि ये वही लाल किला है जहां पर विक्ट्री परेड़ का सपना 75 साल पहले नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने देखा था।

1. राष्ट्रीयता या भारतीयता की भावना काफी महत्वपूर्ण है
2. आजादी के इतने साल बाद भी नेताजी का सपना पूरा नहीं हुआ है। भारत आगे बढ़ा है, लेकिन नई ऊंचाइयों पर पहुंचना बाकी है
3. पुलिस और पैरामिलिटरी के जवानों के लिए नेताजी के नाम पर मैंने पुरस्कारों की घोषणा की है
4. नेताजी ने 75 साल पहले जो काम शुरू किया था, उसे आगे बढ़ाने का काम सही मायनों में हमारी सरकार ने किया है