“समृद्ध मध्यप्रदेश अभियान”, मुख्यमंत्री के संदेश का प्रसारण होगा


– 21 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलेगा अभियान, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान देंगे रवानगी
– 50 एलईडी रथ पहुंचेंगे पहुंचेंगे विधानसभा क्षेत्रों में, इलेक्टॉनिक बूथ व पेटियों से जुटाएंगे सुझाव

खरगोन। आगामी विधानसभा चुनावों को दृष्टिगत भारतीय जनता पार्टी मप्र 21 अक्टूबर से 5 नवंबर तक समृद्ध मध्यप्रदेश (चुनाव प्रचार अभियान) चलाएगी। 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 50 एलईडी रथ को झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ करेंगे। दोपहर 12 बजे स्थानीय राधावल्लभ मार्केट में विशाल एलईडी स्क्रीन द्वारा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। अभियान के माध्यम से भविष्य के समृद्ध मध्यप्रदेश के निर्माण में आम मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। आमजन से जो सुझाव प्राप्त होंगे उनमें से अच्छे सुझावों को भाजपा अपने चुनावी संकल्प में समाहित करेगी और उन्हें पूरा करने का संकल्प लेगी। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया जिले में भाजपा जिलाध्यक्ष परसराम चौहान के नेतृत्व में समृद्ध मध्यप्रदेश अभियान चलेगा। इसके लिए जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण इंगले को जिला प्रभारी व युवा मोर्चा प्रदेश सदस्य रवि जायसवाल को प्रचार-प्रसार प्रभारी बनाया है। अभियान के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 20 सुझाव पेटियां प्रेषित की गई हैं। इन पेटियों को विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख गांव/वार्डों में क्रमशः दो-दो दिन रखा जाएगा और इसके साथ सुझाव पर्ची भी रखी जाएगी। उन सुझाव पर्ची में आमजन के सुझाव लिखवाकर पेटी में डाले जाएंगे। प्रदेश से 50 एलईडी रथ भी रवाना होंगे। यह रथ एलईडी स्क्रीन, सांउड सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक बूथ और ऑपरेटर से लैस रहेंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में यह रथ चार-चार दिन का समय देंगे। इन रथों पर स्थापित इलेक्ट्रॉनिक बूथ में बटन दबाकर अपना सुझाव रिकॉर्ड किया जा सकता है। एक विधानसभा क्षेत्र में प्रतिदिन 5 से 8 स्थानों पर यह इलेक्ट्रॉनिक बूथ दो-दो घंटे के लिए खड़ा किया जाएगा और इसमें जनता को बुलाकर सुझाव देने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस तरह प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कुल 20 से 30 स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित होगा। जहां पर सुझाव पेटी रखी जाएगी वहां प्रतिदिन एक “चाय-एक राय” चर्चा (गोष्ठी) की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में करीब 5 से 10 हजार आमजन इस अभियान से जोड़ेने का लक्ष्य निर्धारित है। जिलाध्यक्ष श्री चौहान, जिला महामंत्री राजेंद्र राठौर, उपाध्यक्ष बद्रीलाल पाटीदार, अभियान प्रभारी लक्ष्मण इंगले, प्रचार-प्रसार प्रभारी रवि जायसवाल, जिला मंत्री राजेश रावत, जय पटेल, जिला कार्यालय मंत्री हेमराज पाटीदार, सहकार्यालय मंत्री जितेंद्र त्रिपाठी, खरगोन नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश पंड्या सहित समस्त जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा जिलाध्यक्ष आदि ने अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया है।

ये रहेंगे विधानसभा प्रभारी
अभियान अंतर्गत विधानसभावार रथ प्रभारी में लखन बिडारे खरगोन, गणपति मालाकार कसरावद, बक्शीराम यादव महेश्वर, विकास जायसवाल भीकनगांव, केदार पंडित बड़वाह व गोरेलाल सोलंकी भगवानपुरा विधानसभा के रथ प्रभारी रहेंगे। इसी प्रकार विधानसभावार प्रचार-प्रसार प्रभारी में दिनेश फौजी खरगोन, बलराम पाटीदार कसरावद, कपूरचंद पाटीदार महेश्वर, हरीश शर्मा भीकनगांव, कपिल जटाले बड़वाह व दिलीप चौहान भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी रहेंगे।

“घोषणा पत्र के लिए जुटाएंगे सुझाव”
– जिले में समृद्ध मध्यप्रदेश अभियान के लिए एक जिला प्रभारी व प्रत्येक विधानसभा में दो प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। विधानसभा क्षेत्र में एक प्रभारी सुझाव पेटी के माध्यम से आमजन की राय एकत्रीकरण और दूसरा प्रभारी एलईडी रथ के इलेक्ट्रॉनिक बूथ के माध्यम से सुझाव संग्रहित करेंगे। प्रभारीगण जहां पर राय एकत्रीकरण का कार्य करेंगे, उन्हें उसी स्थल पर एक चाय, एक चाय अभियान भी संचालित करेंगे।

परसराम चौहान, जिलाध्यक्ष भाजपा खरगोन