उज्जैन। राष्ट्र सेविका समिति उज्जैन द्वारा प्रतिवर्ष विजयादशमी पर्व के अवसर पर पथ संचलन का आयोजन किया जाता है। परम्परानुसार इस वर्ष भी २१ अक्टूबर रविवार सायं ०४ बजे राष्ट्र सेविका समिति की बहनों द्वारा पथ संचलन निकाला जावेगा। राष्ट्र सेविका समिति उज्जैन विभाग के तत्वावधान में हाथों के दंड ध्वज थामे बहने इस पथ संचलन का हिस्सा बनेगी, जिसमे घोष दल भी शामिल रहेगा | जिसका वादन समिति की बहनों द्वारा ही किया जायेगा | घरों से निकलकर समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के उद्देश्य से नारी शक्ति का पथ संचलन विशेष आकर्षण का केंद्र होगा | 21 अक्टूबर को पुराने शहर के मध्य स्थित प्रसिद्द क्षीर सागर स्टेडियम से निकलने वाले पथ संचलन में छोटी आयु से वरिष्ठ आयु तक की बहनें पथ संचलन में शामिल होंगी| पथसंचलन क्षीरसागर स्टेडियम से प्रारंभ होकर कोतवाली रोड, कंठाल, सतीगेट, छत्री चौक, खाराकुआ, तेलीवाडा, निकास, विक्रमादित्य मार्केट, निजातपूरा, बम्मनवाड़ी होते हुए वापस क्षीरसागर पर संचलन का समापन होगा।
गणवेश आवश्यक
पथ संचलन में शामिल होने वाली बहनों के गणवेश में सफ़ेद सूट या साड़ी, गुलाबी पट्टी वाला दुपट्टा, सफ़ेद जूते, सफ़ेद मोज़े शामिल है |
अन्य जिलो से भी पथ संचलन में शामिल होगी बहने | राष्ट्र सेविका समिति के पथ संचलन में उज्जैन शहर एवं उज्जैन ग्रामीण सहित, नागदा, रतलाम, जावरा से भी बहने शामिल होने आ रही है |
राष्ट्र सेविका समिति, उज्जैन विभाग