पूरे प्रदेश की जनता देगी प्रदेश की समृद्धि के सुझाव – श्री अजयप्रताप सिंह


समृद्ध मध्यप्रदेश अभियान का शुभारंभ आज 21 को
प्रदेश कार्यालय पर शुभारंभ समारोह प्रातः 10 बजे मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष दिखाएंगे रथों को हरी झंडी

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी 21 अक्टूबर से समृद्ध मध्यप्रदेश अभियान का शुभारंभ करने जा रही है। इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश की जनता समृद्ध मध्य प्रदेश के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव देगी। अभियान के दौरान 50 रथ पूरे प्रदेश में पहुंचकर सुझावों को एकत्र करेंगे। इन 50 रथों को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक और केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान, एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके साथ ही अभियान का औपचारिक शुभारंभ हो जाएगा।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री व सांसद श्री अजयप्रताप सिंह ने बताया कि पिछले 15 वर्षो में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने बीमारू मध्यप्रदेश को विकसित मध्यप्रदेश बनाया है। आने वाले 5 वर्षों में विकसित मध्यप्रदेश को समृद्ध मध्यप्रदेश बनाने का बीड़ा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने उठाया है। भविष्य का मध्यप्रदेश कैसा हो, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ‘समृद्ध मध्यप्रदेश अभियान’ के माध्यम से जनता से सुझाव मांगेगी। अच्छे सुझावों को पार्टी अपने दृष्टि पत्र में शामिल करेगी। अभियान की शुरूआत 21 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे होगी।

हर विधानसभा के 20 स्थानों पर पहुंचेंगे रथ
श्री अजयप्रताप सिंह ने बताया कि ये 50 रथ प्रदेश की सभी विधानसभाओं में पहुंचेंगे और जनता से समृद्ध मध्यप्रदेश के लिए सुझाव लेंगे। ये रथ एलईडी स्क्रीन, साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रानिक बूथ और ऑपरेटर से लैस होंगे। यह रथ प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 20 स्थानों पर पहुंचकर जनता को सुझाव देने के लिए प्रेरित करेंगे। यह रथ कालेज परिसरों के बाहर सार्वजनिक स्थानों एवं यूथ कैंपस तक पहुंचेंगे।

फोन, एसएमएस, व्हाट्सऐप से भी दे सकेंगे सुझाव
श्री सिंह ने बताया कि हमारी सरकार जनता से प्राप्त सुझावों को भविष्य के रोड मैप में शामिल कर नागरिकों को इनके क्रियान्वयन की समय सीमा भी देगी। सरकार प्रत्येक वर्ष समृद्ध मध्यप्रदेश में हुए कार्यों का जनता के समक्ष रिपोर्ट कार्ड भी प्रस्तुत करेगी। श्री अजयप्रताप सिंह ने समृद्ध मध्यप्रदेश अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक व्यक्ति फोन, एसएमएस और वाट्सअप के माध्यम से सुझाव दे सकते हैं। वहीं, प्रत्येक विधानसभा में सुझाव पेटी भी लगेगी। प्रत्येक विधानसभा में ‘एक चाय-एक राय’ संगोष्ठी आयोजित कर इसके माध्यम से समृद्ध मध्यप्रदेश पर चर्चा कर सुझाव लिए जायेंगे।