मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिलाष पाण्डे ने बताया कि 28 अक्टूबर को प्रदेश की सभी 230 विधानसभाओं में ‘युवा टाउनहॉल’ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्य कार्यक्रम भोपाल में होगा, जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। प्रदेश की सभी विधानसभाओं में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। उन्होंने बताया कि ‘युवा टाउनहॉल’ कार्यक्रम में युवा डॉक्टर, इंजीनियर, उद्यमी, स्वयंसेवी संस्थाओं में काम करने वाले युवाओं के साथ समाज में रचनात्मक काम करने वाले युवाओं की भागीदारी होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के समृद्ध मध्यप्रदेश अभियान में मध्यप्रदेश का युवा सहभागी बनेगा और चौथी बार भाजपा सरकार बनाने के लिए प्राणप्रण से जुटेगा।