बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि समृद्ध मध्यप्रदेश बनाने के लिए मध्यप्रदेश का युवा किस तरह के विचार रखता है उन विचारों तक पहुंचने का काम ‘युवा टाउनहॉल’ के माध्यम से होगा। नवमतदाताओं को जोड़ने का काम भी इस कार्यक्रम के माध्यम से होगा। वहीं, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिलाष पाण्डे ने कहा कि पार्टी ने जब भी युवा मोर्चा को जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी निष्ठा के साथ सफलता के सोपान पर पहुंचाने का काम मोर्चा ने किया है। पार्टी ने ‘युवा टाउनहॉल’ के जरिए युवाओं की जोड़ने की जिम्ममेदारी मोर्चा को दी है।