विराट जीत हासिल कर इतिहास रचे युवा मोर्चा : तोमर


नवमतदाताओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़े युवा मोर्चा
बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी की चुनाव अभियान समिति के संयोजक श्री नरेन्द्रसिंह तेमर ने कहा कि कोई भी अभियान युवाओं की भागीदारी के बिना सफल नहीं होता है। पार्टी ने ‘200 पार’ का जो लक्ष्य निर्धारित किया है, वह मध्यप्रदेश में इतिहास बनाने जैसा है। इस चुनाव में विराट जीत हासिल कर युवा मोर्चा इतिहास बनाने का काम करेगा। श्री तोमर ने कहा कि चुनावी दृष्टि से युवा मोर्चा की सभी कार्यक्रमों में भागीदारी उल्लेखनीय होना चाहिए। चुनावी सभा एवं कार्यक्रमों में मोर्चा की उपस्थिति प्रभावी हो। उन्होंने ‘युवा टाउन हॉल’ कार्यक्रम के बारे में कहा कि पार्टी ने इस कार्यक्रम के लिए जो लक्ष्य तय किया है, उसमें मोर्चा परंपरागत कार्यकर्ताओं के अलावा 18 से 22 साल के युवाओं को चिन्हित कर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने की कार्ययोजना तैयार करे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया, पत्र और बूथवार डोर टू डोर संपर्क कर नवमतदाताओं से संपर्क करें। श्री तोमर ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए अनेक योजनाओं पर काम किया है। उन योजनाओं के चिन्हित लाभार्थियों के उदाहरण को लेकर जब जनता के बीच जायेंगे, तो जनता कांग्रेस की सिर्फ नारे और हमारे ठोस काम के बारे में जानेगी।
समृद्ध मध्यप्रदेश पर मिलेगी युवाओं की राय
बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि समृद्ध मध्यप्रदेश बनाने के लिए मध्यप्रदेश का युवा किस तरह के विचार रखता है उन विचारों तक पहुंचने का काम ‘युवा टाउनहॉल’ के माध्यम से होगा। नवमतदाताओं को जोड़ने का काम भी इस कार्यक्रम के माध्यम से होगा। वहीं, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिलाष पाण्डे ने कहा कि पार्टी ने जब भी युवा मोर्चा को जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी निष्ठा के साथ सफलता के सोपान पर पहुंचाने का काम मोर्चा ने किया है। पार्टी ने ‘युवा टाउनहॉल’ के जरिए युवाओं की जोड़ने की जिम्ममेदारी मोर्चा को दी है।