अशोकनगर। समृद्ध मध्यप्रदेश अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी रविवार 21 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक जिले में एक चाय एक राय कार्यक्रम चलाएगी। इसी आयोजन के तहत आज रविवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 11 बजे समृद्ध मध्यप्रदेश अभियान को लेकर अपना संदेश देंगे। इस आयोजन को लेकर शहर के रसीला चौराहे पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी, भारतीय जनतापार्टी द्वारा यहां प्रबुद्ध नागरिकों और पत्रकार बंधुओं को आमंत्रित किया गया है। भारतीय जनतापार्टी के जिलाध्यक्ष श्री जयकुमार सिंघई ने भाजपा मीडिया सेंटर के माध्यम से बताया कि कार्यक्रम के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 20-20 सुझाव पेटियां प्रमुख स्थानों पर रखीं जाएंगी। भारतीय जनतापार्टी द्वारा लोगों को सुझाव पर्चियां उपलब्ध कराई जाएंगी, जिन पर आमजन द्वारा अपने सुझाव लिखकर पेटियों में डालना होगा। इसी कार्यक्रम के तहत एक चाय एक राय चर्चा के साथ सुझाव देने वालों को चाय पिलाई जाएगी। यह आयोजन जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 नवम्बर तक चलेगा।
एलईडी रथ से भी लिए जाएंगे सुझाव:
समृद्ध मध्यप्रदेश अभियान के तहत जिले में एलईडी रथों का भी आगमन होगा। ये रथ एलईडी स्क्रीन, साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिॉनिक बूथ और ऑपरेट से लैस होंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में यह रथ चा-चार दिन का समय देंगे। इन रथों में स्थापित इलेक्ट्रिॉनिक बूथ में बटन दबाकर अपना सुझाव रिकार्ड किया जा सकेगा। यह रथ प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 से 8 स्थानों पर दो-दो घंटे खड़े रहेंगे। सुझाव पेटियों और इलेक्ट्रिॉनिक रथ पर जिले के प्रबुद्ध नागरिकों, पत्रकारों, कार्यकर्ताओं से प्राथमिकता के तौर पर उनके सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे।