जिला निर्वाचन अधिकारी को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की


धार-भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र धार की और से जिला निर्वाचन अधिकारी को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की गई। जिसमें बताया गया कि 16 अक्टूबर मंगलवार को लेबड़ से मालवा की वैष्णो देवी दिगठान वाली माता के लिए चुनरी यात्रा निकाली गई।जिसमें कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम के बेटे जयवर्धन सिंह गौतम व् छोटे भाई राकेश गौतम के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए कांग्रेस पार्टी का प्रचार किया। उसके लिए वोट मांगे।गायक शशांक तिवारी ने डीजे साउंड से कांग्रेस का प्रचार किया जोकि आचार संहिता का उल्लंघन हे।भारतीय जनता पार्टी जिला धार के महामंत्री विधानसभा प्रभारी उमेश गुप्ता,पीथमपुर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय वैष्णव,पितमपुर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पटेल,भारतीय जनता पार्टी धार जिले के उपाध्यक्ष प्रकाश धाकड़,धार नगर पालिका उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया,धार नगर अध्यक्ष अनिल जैन बाबा, दिगठान मंडल अध्यक्ष विनीत मण्डलोई,धार ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिलीप पटेल,विधायक प्रतिनिधि विकास शर्मा आदि ने ज्ञापन सोपा।