इंदौर। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचि जाति मोर्चा के नगर अध्यक्ष श्री राजेश शिरोडकर एवं जिला अध्यक्ष श्री गुलाब राजोरा ने बताया कि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के होने वाले बस्ती प्रमुखों के संभागीय सम्मेलन हेतु आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की संभागीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में संभाग के जिला अध्यक्ष, विधायक, जिला प्रभारी एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अपेक्षित थे।
बैठक में संभागीय संगठन मत्री श्री जयपालसिंह चावड़ा ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि इंदौर में होने वाला बस्ती प्रमुखों के सम्मेलन में इस बात का ध्यान रखा जाये कि सम्मेलन में केवल अपेक्षित बस्ती प्रमुखों एवं जो अन्य पदाधिकारी अपेक्षित है उन्हें ही बुलाना है, आपने कहा कि बस्ती प्रमुख प्रभावशील व्यक्ति हो तथा उनकी समाज में प्रतिष्ठा हो एवं सभी बस्ती निवासी उनकी बात बस्ती में मानते भी हो। साथ ही हमें अतिरिक्त ऐसे व्यक्तियों का चयन भी करना है जो पार्टी के समर्थन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर लाभ दिला सकें।
बैठक में भाजपा नगर अध्यक्ष श्री गोपीकृष्ण नेमा ने कहा कि अब हमारे पास समय नहीं बचा है, सभी लोग मैदान में उतर जाये। आगामी चुनाव में संगठन द्वारा तय किये गये लक्ष्य को हासिल करना हम सभी की जवाबदारी है। अब हमें अपने व्यक्तिगत सारे कार्यक्रम छोड़कर सिर्फ पार्टी के लिये बूथ स्तर तक पहुंचकर कार्य करना है। आप सब की मेहनत ही पार्टी को सफलता दिलायेंगी।
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज कैरो ने कहा कि आप सभी जवाबदार व दायित्ववान कार्यकर्ता है, जिस तरह आप सभी अभी तक पार्टी के लिये मेहनत करते आये हो अब हम सभी को इससे चार गुना ज्यादा मेहनत करके समाज में, बस्तियों में प्रत्येक परिवार में जाकर संपर्क करना है साथ ही उन्हें केन्द्र व प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी हितकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर पार्टी के लिये समर्थन जुटाना है। आपने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक अनुसूचित जाति वर्ग के लिये जितना काम व इस वर्ग विशेष के उत्थान के लिये अभी तक जो भी दिया है वह हिन्दुस्तान के इतिहास मेंं किसी भी राजनीतिक दल ने नहीं किया है। आपने 21 सितम्बर को होने वाले संभागीय सम्मेलन की विस्तृत जानकारी देते हुए मोर्चा के सभी जिला अध्यक्षों को जिम्मेदारी भी सौंपी।
बैठक में विधायक श्री राजेश सोनकर, म.प्र. अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र आर्य, इंदौर जिला मोर्चा प्रभारी श्री जगदीश रोकड़े, अनुसूचित जाति मोर्चा नगर प्रभारी श्री घनश्याम शेर ने भी मार्गदर्शन दिया।
बैठक में प्रमुख रूप से श्री राजेश तोमर धार, श्री राजेश यादव झाबुआ, श्री नानूराम मंडले खंडवा, श्री हुकुम पंवार बडवानी, श्री राजदीप भालसे खरगौन, श्री गोकुल तायडे बुरहानपुर, श्री अमन भिण्डे अलिराजपुर, श्री राजेश वर्मा, श्री संदीप भोरजार हित सभी अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे।