इंदौर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अशोक सोमानी, महामंत्री श्री गुमानसिंह पंवार, श्री सुखलाल मंसारे और श्री चिन्टू वर्मा ने बताया कि इंदौर जिले की चारों विधानसभा क्रमशः महू, राऊ, सांवेर और देपालपुर की भाजपा कार्यालय इंदौर पर रायशुमारी पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर शुरू की। पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व इंदौर जिला ग्रामीण के रायशुमारी प्रभारी श्री तपन भौमिक ने कहा कि यह भी हमारे विधानसभा के प्रत्याशी चुनने की महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, लेकिन यह ही अंतिम है ऐसा भी नहीं है। रायशुमारी में प्रत्येक पदाधिकारी को अपना नाम, दायित्व और विधानसभा अनुसार क्रमशः वरियता के अनुसार 1-2-3 प्रत्याशियों के नाम लिखकर अपने हस्ताक्षर के साथ हमें प्रदान करना है और हम इसे बंध लिफाफे में ले जाकर सील करके प्रदेश कार्यालय को सौंप देंगे।
हमारे संगठन में प्रत्याशियों के चयन के लिये बहुत सी कसोटियों पर उनका सत्यापन किया जाता है और उन कसोटियों पर खरा उतरने पर ही प्रत्याशी चयन करके टिकट का वितरण किया जाता है, जिसे हम सभी को मान्य होता है और हम चुनाव में अपने पूर्ण सामर्थ्य के साथ हमारे दल के प्रत्याशी को जीताने के लिये जुट जाते है। जिला अध्यक्ष श्री अशोक सोमानी ने रायशुमारी की जानकारी देते हुए बताया कि आज हम सब अपेक्षित कार्यकर्ता संगठन के आव्हान पर रायशुमारी के लिये एकत्रित हुए है। संगठन में अपने स्तर पर कई तरह के सर्वे अब तक संपन्न करा लिये है और यह भी प्रक्रिया संगठन द्वारा महत्वपूर्ण रूप से अपनाई जा रही है। हम सब कार्यकर्ताओं को संगठन के मंशा अनुरूप सिर्फ वे ही नाम राय में दे, जो विधानसभा के अनुरूप हर तरह से संगठन की कसोटी पर खरे उतरते है।
रायशुमारी में राष्ट्रीय पदाधिकारी, सांसद एवं पूर्व सांसद, जिला अध्यक्ष, विधायक एवं पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, नगर निगम महापौर एवं अध्यक्ष, नगर पालिकका एवं नगर परिषद अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष, निगम, मंडल प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं प्रदेश पदाधिकारी, प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं सह संयोजक, पूर्व मंडल अध्यक्ष पिछले 2 कार्यकाल के, मोर्चा के जिला अध्यक्ष अपेक्षित थे।रायशुमारी में विधानसभा महू में 39 अपेक्षित पदाधिकारी थे, जिसमें से 35 अपेक्षित पदाधिकरियों ने उपस्थित होकर अपनी राय व्यक्त की। विधानसभा सांवेर में 27 पदाधिकारियों में से सभी 27 पदाधिकारियों ने राय दी, देपालपुर विधानसभा में 28 में से 25 पदाधिकारियों ने राय दी और राऊ विधासभा में 30 में से 27 अपेक्षित पदाधिकारियों ने अपनी राय दी।