नई दिल्ली : गोवा में कांग्रेस के दो विधायक मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए. इसके साथ ही राज्य का सियासी माहौल गर्मा गया है. आपको बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था और पिछले सप्ताह ही डिस्चार्ज किया गया है. उन्हें फिलहाल गोवा ही ले जाया गया है. गौरतलब है कि पिछले दिनों मनोहर पर्रिकर की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद पर्रिकर जी ने दूसरे नेता को कमान देने की बात कही थी, लेकिन तब इसे सिरे से नकार दिया था.
कांग्रेस के दो विधायकों के भाजपा ज्वाइन करने के बाद राज्य में भाजपा की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार और मजबूत हो गई है. आंकड़ों की बात करें तो 40 सदस्यों वाली गोवा विधानसभा से कांग्रेस के 2 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. यानी अब विधानसभा में कुल 38 सदस्य बचे हैं. कांग्रेस के जो दो विधायक भाजपा में शामिल हुए हैं उनमें दयानंद सोपते और सुभाष शिरोडकर शामिल हैं. दोनों विधायकों ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद पार्टी ज्वाइन की. उन्होंने दावा किया है कि आने वाले दिनों में कांग्रेस के कुछ और विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं.