भाजपा की विजय यात्रा को मंजिल तक पहुंचाएं : राजेंद्र शुक्ला

विधानसभा प्रत्याशी चयन पर हुई रायशुमारी: रतन ठाकुर
 

मण्डला। मंडला जिले की 3 विधानसभा सीट के प्रत्याशी चयन को लेकर जिले के कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की गई। प्रदेश संगठन द्वारा मंडला में प्रभारी के रूप में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र शुक्ल एवं पूर्व विधायक नरेश दिवाकर उपस्थित हुए। इस अवसर पर तीनों विधानसभा के उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि देश की राजनीति में लगातार भाजपा की विजय यात्रा का यह पड़ाव है अभी हमें मंजिल तक इस विजय यात्रा को पहुंचाना है। 2018 और2019 में भाजपा की सरकार बनेगी तब ही हमारा देश विश्व गुरु बनेगा।श्री शुक्ला ने कहा कि यहां उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता ही तय कर ले तो मंडला जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर विजय हासिल कर लेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रतन सिंह ठाकुर ने कहा लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना करने में कार्यकर्ता की अहम भूमिका रहती है कार्यकर्ताओं के सुझाव व रायशुमारी से सही प्रत्याशी चयन में कार्यकर्ता की भूमिका सर्वोपरि है। इसलिए सभी कार्यकर्ता अपना अभिमत स्वतंत्र मन और विवेक से दें। प्रदेश संगठन द्वारा प्रभारी पूर्व विधायक नरेश दिवाकर ने कहा कि हम सब सकारात्मक भाव से काम करें, एक बड़े उद्देश्य को लेकर जीतने वाले प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करें।

भाजपा मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने बताया कि मण्डला विधानसभा क्षेत्र से देव सिंह सैयाम, शिवराज शाह, जगत मरावी, माखन दुर्गे, श्री राम सैयाम, जमुना उइके बिछिया विधानसभा क्षेत्र से पंडित सिंह धुर्वे, विजेंद्र सिंह कोकडिया, नीरज मरकाम, श्रीमती नीतू मरकाम, श्रीमती सरस्वती मरावी, संजय कुशराम, बखत सिंह पाटिया, तारेन्द्र मरावी, ईलावती पाटिया, बाल सिंह मरकाम, निवास विधानसभा क्षेत्र से फग्गन सिंह कुलस्ते, रामप्यारे कुलस्ते, विजय सरवटे के नामों पर कार्यकर्ताओं ने रायशुमारी दी। प्रदेश संगठन द्वारा तय गाइडलाइन अनुसार प्रदेश द्वारा नियुक्त प्रभारी राजेंद्र शुक्ला एवं नरेंद्र दिवाकर रायशुमारी में प्राप्त निर्धारित प्रपत्रों का लिफाफा, विधानसभा वार प्रदेश कार्यालय को सोपेंगे। भाजपा जिला कार्यालय में हुई प्रत्याशी चयन रायशुमारी में जिले के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।