विदिशा जिले के सिरोंज पहुंची मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की जनआशीर्वाद यात्रा
सिरोंज। चुनाव आते ही कांग्रेस के लोग मंदिर और मस्जिदों में घूमने लगे हैं। खुद राहुल बाबा त्रिपुंड लगाकर जनता से वोट मांग रहे हैं। हमें इस बात पर आपत्ति नहीं है कि आप मंदिर में जा रहे हैं या मस्जिद में। आप कहीं भी जाएं पर भैया त्रिपुंड लगाने से वोट नहीं मिला करते। इसके लिए जनता की सालों साल सेवा करना पड़ती है। कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी को यह सलाह मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने मंगलवार को सिरोंज में जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान आयोजित आम सभा में दी।
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा मंगलवार को विदिशा जिले के सिरोंज पहुंची। हेलीपैड पर गर्मजोशी से स्वागत के बाद मुख्यमंत्री सभा स्थल पहुंचे। यहां मंच पर देवी स्वरूपा कन्याओं को देवी की वेशभूषा में सजाकर बिठाया गया था। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने इन कन्याओं का पूजन करके सभा की शुरुआत की। इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती साधना सिंह, सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, जिला अध्यक्ष श्री श्री राकेश जादौन एवं पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा उपस्थित थे।