मप्र की जीत दिल्ली में आंधी और बंगाल पहुँचकर सुनामी बनेगी :- श्री अमित शाह


वोटों की भूखी कांग्रेस ने 70 सालों में नहीं सुनी मुस्लिम महिलाओं की पुकार: अमित शाह

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित
जबलपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 200 पार का लक्ष्य सिर्फ यहां की जीत नही अपितु यह जीत दिल्ली जाकर आंधी और बंगाल जाकर सुनामी में परिणित होगी और इसके लिए हमारे शक्ति केंद्र के कार्यकर्ता पूरे प्रण प्राण से जुट जाएं और कांग्रेस को मूल समेत मध्यप्रदेश से उखाड़ फेंके उक्ताशय के उदगार भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने जबलपुर संभाग के संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में स्थानीय वैटनरी कॉलेज ग्राउंड में दिए। श्री शाह ने कहा कि आज जबलपुर में शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं से संवाद के बाद प्रदेश के सभी जिलों के शक्ति केंद्र कार्यकर्ताओं से मेरा संवाद चुनाव पूर्व हो गया है और मैं पार्टी का ऐसा सौभाग्यशाली अध्यक्ष हूँ जो 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव तक मैं देश के हर प्रदेश के चुनाव को देख लूंगा और सभी प्रदेशो के कार्यकर्ताओं से मेरा संवाद पूरा हो जाएगा। श्री शाह ने कहा कि भाजपा नेताओ की पार्टी नही है अपितु भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और हमारी विजय सुनिश्चित करने में नेताओ का नही बल्कि करोड़ो करोड़ो कार्यकर्ताओ का योगदान होता है। भाजपा विश्व की एक मात्र पार्टी है जो कार्यकर्ताओ के दम पर चलती है और जब हम संगठन की बात करते है तो मैं याद दिलाना चाहता हूं कि 1950 से शुरू हुई हमारी यात्रा 2018 तक बड़ी कष्टदायक रही है हमारे हजारो हजार कार्यकर्ताओं ने अपने प्राणों का बलिदान दिया और अनेको यातनाये सही तब जाकर हम आज इस स्थान पर पहुँचे है। मैं गर्व से कह सकता हूँ कि हम आज 11 करोड़ सदस्यो वाली विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बने है यह सफर 10 कार्यकर्ताओं से शुरू हुआ था और संघर्ष करते हुए 11 करोड़ तक पहुँचा है। आज देश मे सबसे ज्यादा 1800 विधायक, सबसे ज्यादा 330 साँसद, सबसे ज्यादा प्रदेशो में हमारी सरकारें, सबसे ज्यादा हमारे मुख्यमंत्री हमारे है और इन सब के साथ केंद्र में माननीय मोदी जी के नेतृत्व में सरकार चल रही है। देश के 70 प्रतिशत भूभाग में भाजपा का भगवा शान से लहरा रहा है। हम जनता की सेवा 70 प्रतिशत भूभाग में कर रहे है लेकिन यह हमारे लिए संतोष का पल नही है हमारे लिए संतोष का पल और सर्वोच्च जब होगा जब हम बंगाल, उड़ीसा, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में सरकार बनाएंगे तब हमारा संकल्प भी पूरा होगा।
श्री शाह ने कहा देश के सभी राज्य मध्यप्रेदश की ओर देख रहे है क्योंकि सबसे पुराना और सबसे मजबूत संगठन मप्र में है यह कुशाभाऊ और राजमाता की धरती है जहां का संगठन देश के सबसे अच्छे संगठन के रूप में जाना जाता है। यहां हमने 1967 से 2013 तक पांच बार सरकार बनाई है और 2003 से 2018 तक हम लगातार 15 सालो से प्रदेश की सेवा कर रहे है। श्री शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा आप बताइए पूर्वज जो छोड़कर जाते है उसे हम आगे बढ़ाते है तो क्या हम मप्र से कांग्रेस का नामो निशान समाप्त कर देंगे या नही। श्री शाह ने कहा जबलपुर माँ नर्मदा की पावन भूमि है और माँ नर्मदा का सबसे सुंदर रूप यहां भेड़ाघाट में देखने मिलता है साथ ही यह रानी दुर्गावती और शहीद राजा शंकरशाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथशाह की भूमि है जहां इन्होंने जंजीरो से बंध कर मरना स्वीकार किया किन्तु झुकना मंजूर नही किया। रानी दुर्गावती ने तीन तीन बार अंग्रेजो को खदेड़ा है और बलिदान दिया है देश और महिलाओ के सम्मान की रक्षा की है।

हमे इस भूमि से संकल्प लेना है कि आप और मैं आराम से नही बैठेंगे।
श्री शाह ने कहा आज मप्र में राहुल बाबा आये है और उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में सरकार बनाएंगे मैं बाबा से कहना चाहता हूं कि स्वप्न देखे पर दिन में खुली आँखों से न देखें। मैं बताना चाहता हूं कि 2014 के चुनावों के बाद महाराष्ट्र, हरियाण, झारखण्ड, कश्मीर, आसाम, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, गुजरात, गोवा, हिमाचल, नागालैंड और मेघालय कुल मिलाकर 14 चुनाव हारने के बाद भी कुशाभाऊ ठाकरे के प्रदेश में सरकार बनाने के स्वप्न राहुल बाबा को कैसे आते है। श्री शाह ने कहा मप्र में भाजपा की सरकार अंगद का का पांव है जिसे न कोई हटा सकता है और न डिगा सकता है। मप्र में जब मिस्टर बंटाधार की सरकार थी तब प्रदेश की क्या हालत थी यह किसी से छिपी नही है और हमारी सरकार बनने के बाद और मुख्यमंत्री शिवराज जी के बनने के बाद मप्र के बजट 20 हजार करोड़ से बढ़कर 2 लाख करोड़ हो गया। सकल घरेलू उत्पादन 1 लाख करोड़ से बढ़कर 7 लाख करोड़ हो गया। प्रति व्यक्ति आय 15 हजार से बढ़कर 80 हजार हो गई विधुत उत्पादन चार गुना बढ़ गया, किसानों को जीरो प्रतिशत पर ऋण मिल रहा है। शहरों में 24 घंटे बिजली मिल रही है। सड़को का नेटवर्क 44 हजार से बढ़कर 1.5 लाख किलोमीटर हो गया है। गेंहू और धान का उत्पादन 5 लाख मेट्रिक टन से बढ़कर 80 लाख मेट्रिक टन हो गया। मेडिकल कॉलेज 5 से बढ़कर 16 हो गए। हमने हर क्षेत्र में प्रदेश को आगे बढ़ाने का कार्य किया है।

कांग्रेस नेता कमलनाथ पूछते है मोदी सरकार ने क्या किया तो मैं बताना चाहता हूं कि कमलनाथ जी जब यूपीए की सरकार थी तब 13 वे वित्त आयोग में आपने प्रदेश को 1 लाख 34 हजार 190 करोड़ रुपये दिए थे और जब आपने राकेश जी को साँसद बनाकर भेजा और देश मे माननीय मोदी जी की सरकार बनी तब हमारी सरकार ने तीन गुना बढ़ाकर 3 लाख 44 हजार 126 करोड़ रुपये प्रदेश को 14वे वित्त आयोग में दिए। हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज जी मिलकर प्रदेश का विकास करने में जुटे हुए है और यह मणिकंचन हो गया है दो इंजन मिलकर विकास का पहिया आगे बढ़ा रहे है। श्री शाह ने कहा कांग्रेस ने विकास तो छोड़ो देश की सुरक्षा पर भी ध्यान नही दिया और हमने जब सर्जिकल स्ट्राइक की तो सेना से उसके सबूत मांगे यह बात देश नही भूलेगा और जनता राहुल बाबा आपको और आपकी पार्टी को माफ नही करेगी। देश के घुसपैठियों को वापस भेजने और सुरक्षित देश के लिए हमे पुनः सरकार बनानी है। मप्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान में सरकार बनाने के बाद जब 2019 में मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे तब देश से सारे घुसपैठियों को वापस भेज दिया जाएगा। श्री शाह ने कहा माँ भारती को परम वैभव के शिखर पर पहुँचाने प्रदेश में शिवराज जी की सरकार बनाने और केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने हमे आज संकल्प लेना होगा।