विधानसभा चुनावो के बाद कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष नही मिले – श्री राकेश सिंह


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साँसद श्री राकेश सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि माँ नर्मदा की भूमि में कार्यकर्तओं को प्रेरणा देने पधारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने भाजपा को वह कुछ प्रदेशो से निकालकर पूरे देश सरकार बनाने के साथ 19 राज्यो में सरकार बनाने वाली पार्टी बनाया। श्री सिंह ने कहा कि जिस तरह 2014 को लोकसभा चुनावो के बाद लोकसभा में कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष नही मिला वैसे ही श्री अमित शाह के नेतृत्व में 2018 के विधानसभा चुनावों के बाद मध्यप्रदेश भी कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष को तरस जाएगी। श्री सिंह ने कहा हम गौरवान्वित है कि हमारे पास दुनिया का सबसे शक्तिशाली नेतृत्व है। श्री सिंह ने कहा हम कैसे भूल सकते है कि महाकोशल हमेशा उपेक्षा का शिकार रहा है और यह उपेक्षा का दंश हम नही भूल सकते थे और यह दंश प्रदेश में शिवराज जी की सरकार और केंद्र में मोदी जी की सरकार बनने हम भूल पाये क्योकि हमारा नेतृत्व सबका साथ- सबका विकास के मंत्र के साथ कार्य कर रहे है। जबलपुर संसदीय क्षेत्र में ही लगभग 8 हजार करोड़ के कार्य हुए है ऐसे ही पूरे महाकोशल के हर जिले में विकास की गंगा बही है। श्री सिंह ने कहा कि चुनाव का बिगुल बज गया है रणभेरी बज गई है और महाकौशल की 38 में से 38 सीट जीतने का संकल्प ले। कार्यक्रम में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री रामलाल जी, प्रदेश अध्यक्ष साँसद श्री राकेश सिंह, प्रदेश सह संगठन महामंत्री श्री अतुल राय, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विनोद गोंटिया, प्रदेश महामंत्री एवं संभाग प्रभारी श्री अजयप्रताप सिंह, प्रदेश मंत्री श्री कन्हईराम रघुवंशी, शासन में मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, राज्यमंत्री श्री शरद जैन, श्री जालम सिंह पटैल, श्री संजय पाठक, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिलाष पांडे, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता एलकर एवं दिल्ली प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता मंचासीन थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर भारतमाता एवं महापुरूषों पर पुष्पांजली कर अर्पित कर हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में वंदे मातरम गायन हुआ इसके पश्चात वृहत माला से राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का स्वागत किया गया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। सभी मंचासीन अतिथियों का भाजपा नगर अध्यक्ष श्री जी.एस.ठाकुर एवं ग्रामीण अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश पटैल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी श्री नरेश दिवाकर ने किया। इस अवसर पर सांसद श्री बोध सिंह भगत, श्री राव उदयप्रताप सिंह, श्री कैलाश सोनी, महापौर डॉ स्वाति गोडबोले, विधायक श्री अंचल सोनकर, श्री अशोक रोहाणी, श्रीमती प्रतिभा सिंह, श्रीमती नदंनी मरावी, श्रीमती एलबी लोबो, विधायक श्री मोती कश्यप, श्री संदीप जायसवाल, श्री योगेन्द्र निर्मल, श्री केडी देशमुख, श्री कमल मर्सेकोले, श्री दिनेश राय मुनमुन, श्री कैलाश जाटव, श्री संजय शर्मा, श्री गोविंद पटैल, श्री नत्थन शाह, श्री रमेश दुबे, श्री नानाभाऊ मोहोड़, श्री चौधरी चंद्रभान सिंह, कटनी महापौर, श्री शशांक श्रीवास्तव, छिंदवाड़ा महापौर श्रीमती कांता सदारंग, जिपं अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा पटैल, मविप्रा अध्यक्ष श्री प्रभात साहू, जेडीए अध्यक्ष डॉ विनोद मिश्रा, केडीए अध्यक्ष ध्रुवप्रताप सिंह, मविप्रा उपाध्यक्ष श्रीमती नीता पटैरिया, मविप्रा उपाध्यक्ष श्री संतोष जैन, भाविप्रा अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला भारती, अविवि निगम उपाध्यक्ष श्री एसके मुद्दीन, पूर्व सांसद श्रीमती जयश्री बैनर्जी, सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र पोद्दार, श्री राजकुमार रायजादा, श्री मारोतराव खवसे, श्री वेदसिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री श्री अजय विश्नोई, श्रीमती अलका जैन, श्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू कटनी जिलाध्यक्ष श्री पीताम्बर टोपनानी, नरसिंहपुर जिला अध्यक्ष श्री अभिलाष मिश्रा, जिला अध्यक्ष श्री राकेशपाल सिंह, जिला अध्यक्ष श्री रमेश रंगलानी, जिलाध्यक्ष श्री नरेन्द्र परमार भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में जबलपुर संभाग के 7 जिलों से बूथ स्तर तक के पदाधिकारी शामिल हुए।