जबलपुर में आयोजित संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री रामलाल जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा आने वाले चुनावों में हमे अपने बूथ में पचास प्रतिशत वोट भाजपा को दिलाना है और यदि हमने पचास प्रतिशत वोट पार्टी के पक्ष में दिला दिए तो हम जो थोड़ी सीट हार गए थे वह बहु हम जीत जायेंगे। श्री रामलाल जी ने कहा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी आज आपको संबोधित करने आये क्योकि उन्होंने तय किया कि पब्लिक मीटिंग के पहले उन कार्यकर्ताओ से मिलना चाहते थे जो बूथ में काम करते है और पार्टी की जीत सुनिश्चित करते है। बूथ के कार्यकर्ताओं से इसिलए भेंट करना चाहते थे क्योंकि जब 2014 में हमे ऐतेहासिक विजय मिली थी तब माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने भी कहा था कि यह विजय हमे देश की जनता के आशीर्वाद और बूथ में काम करने वाले उन कार्यकर्ताओ की वजह से मिला है जिन्होंने पूरे प्रण प्राण से पार्टी के लिए कार्य किया है।
श्री रामलाल जी ने कहा देश मे इस समय देश जोड़ने और देश तोड़ने वाली प्रवत्तियों के बीच चुनाव है और काँग्रेस जैसे दल देश तोड़ने वालो के साथ खड़े दिखते है और हमारी भाजपा देश जोड़ने वालो के साथ खड़ी दिखती है। श्री रामलाल जी ने कहा कि हम आज यहाँ से संकल्प लेकर जाए कि अपना अपना बूथ जिताएंगे और पुनः भाजपा की सरकार बनाएंगे।