संबल योजना में मजदूर, छोटे व्यापारी, चाय की दुकान, पान की गुमटी, फल-सब्जी की दुकान वाले  सभी वर्ग के छोटे व्यापारी शामिल है।


कांग्रेस के समय मे बिजली नहीं आती थी पर बिल आते थे, कुछ लोगो ने हमारी सरकार बनने के बाद से बिल नही भरे से हमने फैसला किया की सम्बल योजना में आने वालों को बिजली के बिल भाजपा की सरकार भरेगी, 77 लाख लोगों के 6 हज़ार करोड़ रुपये के बिजली बिल भरा चुके है। इंदौर जिले के 2 लाख 10 हजार लोगों के 122 करोड़ रुपये के बिजली बिल भाजपा सरकार ने भर दिए हैं। मप्र के किसी घर मे अंधेरा नहीं रहे, इसलिए संबल परिवारों को 200 रुपये महीना में बिजली देने का काम भाजपा सरकार कर रही हैं। संबल परिवार का जटिल बीमारियों का इलाज भी फ्री में हो रहा है, इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी। श्री चौहान ने कहा कि जब 1 रुपये में गेहूं-चावल मिल जाये, पक्का मकान मिल जाये,  मुफ्त शिक्षा मिल जाये, सस्ती बिजली मिल जाये, इलाज में पैसा मिल तो गरीबी बचेगी क्या? गरीबी नहीं बचने देंगे, कांग्रेस गरीब बनाकर गयी थी। धीरे धीरे मध्यप्रदेश समृद्धि की ओर बढ़ रहा है।

श्री चौहान ने कहा कि मप्र बदल रहा है, कांग्रेसी बड़े परेशान है, उन्हें लग रहा है, कि ये किसान का बेटा, 13 साल हो गए मुख्यमंत्री बने। पहले सोचते थे एक-डेढ़ साल में हट जाएगा। लेकिन आपके विश्वास से दोबारा सरकार बनी, तीसरी बार सरकार बनी। इस बार सपने देख रहे है, कि एंटी इनकम्बेंसी हो गयी होगी, लेकिन जब किसान और संबल आयी तो अब वो परेशान है और संबल को रोकने के लिए चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट तक गए। हम गरीबो के उत्थान के लिए काम कर रहे है तो कांग्रेसियो के पेट मे दर्द हो रहा हैं । कांग्रेस गरीबों का हक़ मारने की कोशिश कर रही है। गरीबों को जो मिल रहा है उसे छुड़ाने की कोशिश कर रहे है। कांग्रेसी बहुत परेशान है, दिन रात मैं ही दिखाई देता हूं।  राजा-महाराजा-उद्योगपति सब परेशान है, क्योंकि मैं किसान का बेटा हूँ। मैंने हल-बक्खर चलाया है। उरई चलाई है, खेतो में अपने हाथों से काम किया है, इसलिए बड़े बड़े लोग परेशान है, कि ये चौथी बार मुख्यमंत्री न बन जाये और ये षड्यंत्रों का जाल बिछा रहे है। के बार चुनाव आयोग जाते है, कि भाजपा ने पूरी वोटर लिस्ट बदल दी। वोटर लिस्ट की पूरी जांच चुनाव आयोग ने की, सुप्रीम कोर्ट गए , कोर्ट ने कहा कि चुनाव आयोग ने जो किया सही किया है। कई बार अदालत गए-सुप्रीम कोर्ट गए,कहते है, कि शिवराज खतरनाक है, फिर लोअर कोर्ट गए वहाँ के जज ने कहा दिग्विजयसिंह, ज्योतिरादित्य, कमलनाथ पर मुकदमा दर्ज करने का कहा। क्योंकि ये गलत ढंग से तथ्य प्रस्तुत करने का काम करते है। उन्हें ये सहन नही होता कि गरीब का बेटा कैसे मुख्यमंत्री बने, इसलिए दिन रात एकजुट होकर जुगत में भिड़े रहते है कि शिवराज हटाओ। मैं कहता हूँ गरीबी हताओ, वो कहते है शिवराज हटाओ, मैं कहता हूँ गरीबो को पक्के मकान दिलवाओ, वो कहते है शिवराज हटाओ, मैं कहता हूँ एक रुपये किलो गेंहू चावल दिलवाओ, वो कहते है शिवराज हटाओ, मैं कहता हूँ बिटिया को लाडली लक्ष्मी बनाओ, वो कहते है शिवराज हटाओ, मैं कहता हूँ कन्या विवाह करवाओ वो कहते है शिवराज हटाओ, मैं कहता हूँ बुजुर्गों को तीर्थ ले जाओ वो कहते है शिवराज हटाओ, मैं कहता हूँ बच्चो को पढ़ाओ, बिजली बिल जीरो कराओ, व्व कहते है शिवराज हटाओ, दिन रात सिर्फ शिवराज हटाओ के नारे उनके मन मे गूंजते है। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बीमारू प्रदेश विकासशील बना अब हम विकसित प्रदेश बनने की और अग्रसर हैं। आने वाले पांच साल में समृद्ध मध्यप्रदेश बनाकर इसे आपको सौप दूंगा। वो समृद्ध मध्यप्रदेश बनाने के लिए आपके बीच आया हूँ। आपको लगता है कि भाजपा सरकार ने काम किया है, शिवराज ने आपके जीवन को सुखी बनाने का काम किया  है, तो विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक मतों से विजय बनाना है।