मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी के नेतृत्व में सांवेर की तस्वीर बदलने का काम किया-राजेश सोनकर


विधायक डॉ. राजेश सोनकर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश का चहुँमुखी विकास हुआ हैं। हमारी सांवेर विधानसभा की तस्वीर बदलने का काम शिवराजजी ने किया है। जब मैं विधायक बना तब शिवराजजी पहली बार सांवेर आये तो उन्होंने कहा था कि सांवेर के विकास में पैसे की कोई कमी नहीं आने दूंगा। जितना विकास शिवराजजी के नेतृत्व में सांवेर का हुआ है, उतना कांग्रेस के 70 सालों में नही हुआ। कांग्रेस 70 सालों में 7 सड़क नहीं बना पाई हमने 5 सालों में 70 करोड़ की लागत से 7 बड़ी सड़को के साथ 135 सड़को का निर्माण कर गाँव को शहरों से जोड़ने का काम किया हैं।

इस अवसर पर सुखलाल मंसारे, पप्पू शर्मा, मुकेश चौहान, राजाराम गोयल, जीवन गेहलोद, मनोज अवस्थी, सुरेश सिंह धनखेड़ी, अंतर दयाल, मुकेश पटेल, विक्रमसिंह राठौर, महेश ठेकेदार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।