आदिवासी कल्याण के यज्ञ को आगे बढ़ाएंगे- अमित शाह

डिंडोरी में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का हुआ पारंपरिक ऐतिहासिक स्वागत
जनजाति सम्मेलन में लगभग 50000 आदिवासी वर्ग के लोग हुए शामिल

डिंडोरी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अमित शाह आज डिंडोरी में जनजाति सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा की मां नर्मदा के इस पावन भूमि में वीरांगना रानी दुर्गावती अमर शहीद शंकर शाह रघुनाथ शाह की शोर्य भूमि का देश की आजादी में बहुत बड़ा योगदान है ,मंडला डिंडोरी जिले के जनजाति समाज के भाइयों बहन आज भी अपने पूर्वज रानी दुर्गावती कुंवर शंकर शाह रघुनाथ शाह को याद कर गौरवान्वित होते हैं ऐसी परंपरा देश और दुनिया में बहुत कम देखने को मिलती है उन्होंने कहा कि डिंडोरी जैसे छोटे से जिले में इतनी बड़ी संख्या में आदिवासी समाज का भारतीय जनता पार्टी के जनजाति सम्मेलन में उपस्थित होना यह प्रदर्शित करता है कि आज भी जनजाति समाज पूरे मनोयोग के साथ अटल होकर भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ा है श्री शाह ने कहा केंद्र की नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी सरकार आदिवासियों के हित में काम करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है, प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री मोदी जी ने सेंट्रल हाल में अपने भाषण में कहा था कि यह सरकार वंचित पिछड़े शोषित और आदिवासियों की सरकार है , उन्होंने कहा 55 साल तक कांग्रेश आदिवासियों के दम पर शासन किया परंतु आदिवासी समाज के उत्थान के लिए कोई बड़ा कदम नहीं उठाया वर्षों तक आदिवासी समाज कांग्रेश के हित के लिए काम करता रहा लेकिन उनकी स्थिति बेहतर नहीं बन सकी परंतु केंद्र में जब अटल बिहारी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार 1999 में बनी तब आदिवासियों के कल्याण के लिए आदिवासियों के विकास का रास्ता प्रशस्त करने के लिए जनजाति मंत्रालय की स्थापना की गई देश के प्रधानमंत्री जब माननीय मोदी जी बने उस समय उन्होंने आदिवासी कल्याण के लिए 30% राशि अधिक बजट में शामिल की साथ ही प्रधानमंत्री खनिज विकास योजना से आदिवासी भाई बहनों के लिए मिनरल फंड की स्थापना की आदिवासी का कल्याण के लिए 18000 करोड़ का फंड आदिवासी युवा बच्चों के पास पहुंचाने का काम शुरू किया देश के प्रत्येक आदिवासी विकास खंड में 10 करोड़ की राशि विकास के लिए देने का काम प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने किया देश के 184 जिलों में आदिवासी एकलव्य रेजिडेंशियल स्कूल की स्थापना की गई जिसमें आदिवासी बच्चे और बच्चियां गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा ग्रहण कर सकें ग्रामीण क्षेत्रों में आदिवासी महिलाओं एवं बच्चों द्वारा निर्मित हस्तकला को अच्छा बाजार उपलब्ध कराने की दिशा में प्रधानमंत्री मोदी जी की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाए हैं देश के बड़े-बड़े एयरपोर्ट एवं अन्य स्थानों पर दुकान उपलब्ध कराकर हस्तकला के माध्यम से उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने का कार्य किया गया छत्तीसगढ़ में वन धन जन धन गोवर्धन योजना की शुरुआत कर 3000000 आदिवासियों की आय बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने कार्य किया आदिवासियों द्वारा संकलित की गई इमली को ₹25 में खरीदा जाता था उसे भाजपा सरकार ने इमली का पेस्ट बनाने की योजना तैयार कर ₹400 प्रति किलो की दर से खरीदने का कार्य शुरू किया है जिससे आदिवासी वर्ग की आय बढ़ रही है राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने कहा कि जब मध्य प्रदेश में 2003 के पूर्व दिग्विजय सिंह की सरकार थी उस समय आदिवासियों के कल्याण के लिए सिर्फ 818 करोड़ का बजट हुआ करता था परंतु मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी उन्होंने आदिवासी कल्याण के लिए 25000 862 करोड़ प्रतिवर्ष खर्च करने का बजट बनाया स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति वृद्धि करने की योजना भी बनाई और आदिवासी छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा व्यवस्था की गई जिसकी वजह से आदिवासी छात्र-छात्राएं अब आईएएस आईपीएस डीएसपी जैसे पद पर नियुक्त होकर प्रदेश की सेवा कर रहे हैं श्री शाह ने कहा मध्य प्रदेश में अन्नपूर्णा योजना आदिवासी मत्स्य उद्योग योजना के साथ साथ वनवासियों को वन अधिकार की भूमि के 2 लाख 18000 पट्टे देकर उन्हें जमीन का मालिक बनाया गया वनोपज के माध्यम से महुआ को ₹30 समर्थन मूल्य पर खरीदने का काम भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है ताकि गांव में रहने वाला वनवासी समाज आर्थिक रूप से मजबूत हो सके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश में संचालित जनकल्याण कार्यकारी अनेक योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जनता के आशीर्वाद से प्रदेश में विकास के बेहतर कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि प्रत्येक आदिवासी गांव को पक्की सड़कों से जोड़ा गया है हर गांव में बिजली लगाई गई है कांग्रेस के शासन में 15 साल पहले जो गांव अंधेरे में डूबे हुए थे उन्हें बिजली से रोशन किया गया है तीन लाख से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों पक्के मकान बनाए गए हैं 200000 घरों में शौचालय का निर्माण किया गया है आयुष्मान योजना के तहत माननीय प्रधानमंत्री जी ने प्रत्येक गरीब परिवार को ₹500000 तक का मुफ्त में इलाज कराने की व्यवस्था कराई है ताकि कोई भी गरीब आदिवासी वंचित पीड़ित वर्ग का व्यक्ति इलाज के अभाव में परेशान ना हो सके उन्होंने कहा कि देश ही नहीं दुनिया की बड़ी योजना है आयुष्मान भारत अब कोई भी व्यक्ति को इलाज के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है उपस्थित जन समुदाय से उन्होंने कहा कि आप के समर्थन से मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जन सेवा में लगी है चौथी बार मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का उन्होंने अनुरोध करते हुए उपस्थित जन समुदाय से भारतीय जनता पार्टी पक्ष में समर्थन मांगा उन्होंने कहा आदिवासी के कल्याण के यज्ञ को आगे बढ़ाने के लिए शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी की सरकार के लिए विजय संकल्प दिलाया आयोजित जनजाति सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह मंडला लोक सभा सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते राज्यसभा सांसद श्रीमती संपतिया उइके मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद भदोरिया सहित बड़ी संख्या में जनजाति नेता विधायक एवं बड़ी संख्या में जनजातीय समाज के लोग तथा भारतीय जनता पार्टी के बूथ लेवल के कार्यकर्ता उपस्थित थे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह के डिंडोरी आगमन पर आदिवासी संस्कृति एवं परंपरा के अनुसार उनका पारंपरिक स्वागत किया गया जनजाति सम्मेलन डिंडोरी जिले का ऐतिहासिक राजनीतिक कार्यक्रम था जगह जगह उत्साह और उमंग का माहौल भरा हुआ था डिंडोरी और आसपास के क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में बड़ी संख्या में बैनर पोस्टर एवं भाजपा के झंडे लगाए हुए थे अपने अपने समूह के साथ ढोल बाजे गाजे के साथ लोक कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का भव्य स्वागत किया गया।