किसानों को ऋणमाफी का झांसा दे रहे कांग्रेसी


– भाजपा ने जिला निर्वाचन अधिकारी से की आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत
खरगोन। जिले में कांग्रेस नेताओं व जनप्रतिनिधियों द्वारा आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन कर किसानों व ऋणियों को कर्जमाफी का झांसा दिया जा रहा है। सोमवार को भाजपा नेताओं ने उक्त आशय की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से करते हुए उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। शिकायत की प्रति राज्य निर्वाचन आयोग व केंद्रीय निर्वाचन आयोग को भी प्रेषित की गई है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया आगामी विधानसभा चुनाव में करारी हार के भय से ग्रस्त कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता सत्ता प्राप्ति के लिए नित-नए हथकंडे अपनाकर किसानों व मतदाताओं को प्रलोभन दे रहे हैं। इन दिनों क्षेत्र के कांग्रेसियों द्वारा जिलेभर में मप्र कांग्रेस कमेटी भोपाल द्वारा किसान मांग पत्र के नाम से कृषक/ऋणी को कर्जमाफी का अनुचित प्रलोभन व वचन दिया जा रहा है। उक्त किसान मांग पत्र की आड़ में ब्लॉक व जिला कांग्रेस के कार्यकर्ता भगवानपुरा, भीकनगांव, खरगोन विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं। मांग पत्र में कृषक/ऋणी का नाम, मोबाइल नंबर, वोटर आईडी नंबर/आधार नंबर, ग्राम, ब्लॉक, बैंक का नाम, समिति का नाम, जिला व राशि की जानकारी लेकर संबंधित कृषक से हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं। यहां तक कि किसानों को 45 लाख रुपए तक के ऋण पर कर्जमाफी का वचन दिया गया है। पत्रक में राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के चित्र व कांग्रेस का चुनाव चिन्ह अंकित है। निर्वाचन आयोग के नियमानुसार उक्त मांग पत्र पत्रक पर प्रकाशक नाम, मुद्रक का नाम व प्रिंट संख्या का कोई उल्लेख नहीं है। इस प्रकार कांग्रेसी भोलेभाले मतदाताओं को मत के प्रति प्रलोभन देकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष परसराम चौहान ने जिलेभर में आदर्श आचार संहिता के उक्त उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी अवगत कराया है। सोमवार को सांसद प्रतिनिधि व किसान नेता प्रहलादसिंह वास्कले, भाजपा जिला कार्यालय मंत्री हेमराज पाटीदार, जिला मीडिया प्रभारी श्री भावसार, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ. दिनेश रघुवंशी ने भगवानपुरा क्षेत्र में कांग्रेसियों द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से करते हुए कार्रवाई की मांग की है। श्री वास्कले ने कहा जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं वहां वे किसानों का ऋण माफ नहीं कर रहे हैं। यहां किसी भी तरह सत्ता प्राप्त करने के लिए किसानों को झूठे सब्जबाग दिखा रहे हैं। क्षेत्र में कांग्रेसियों के मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे। इससे पूर्व भाजपा जिला मंत्री रवि पटेल ने भीकनगांव की कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी द्वारा पोखर के मोती बाबा मंदिर परिसर में किसान मांग पत्र के नाम पर किसानों को दिए झांसे की शिकायत विधानसभा निर्वाचन अधिकारी से की जा चुकी है।
“झूठे प्रलोभन पर रोक लगाए निर्वाचन आयोग”