कांग्रेस ने राजमाता जी पर कहर ढाए – श्री शाह


श्री शाह ने कहा कि 12 अक्टूबर को राजमाता साहब का जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हुआ है। राजमाता जी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए वात्सल्य का प्रतीक है। उन्होंने जनसंघ और भाजपा के लिए छत्तीसगढ, राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश के चप्पे चप्पे में घुमकर हर कार्यकर्ता को मातृ वात्सल्य से प्रोत्साहित करने का काम किया। कांग्रेस ने राजमाता जी के उपर आपातकाल में कहर ढाए। श्री शाह ने उपस्थित बहनों से आग्रह करते हुए कहा कि आप चुनावी समर में उतरी है। मध्यप्रदेश को विकास की ओर ले जाने वाली भाजपा सरकार के लिए 28 नवंबर को सुबह पुरे परिवार के साथ घर से निकलकर मतदान केन्द्र पहुंचकर कमल को वोट देना है। श्री शिवराज को फिर मुख्यमंत्री बनाने और 2019 में श्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट करना है। उन्होंने कहा कि षिवराज जी समृद्ध मध्यप्रदेष का संकल्प लेकर लेकर निकले हैं, बहनें उन्हें चैथी बार अपना आशीर्वाद देकर भारी बहुमत से राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त करें।