राहुल बताएं देश में धमाके करने वाले घुसपैठियों को बाहर निकाला जाए या नहीं – श्री अमित शाह


होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने कहा है कि कांग्रेस ने हमेशा राष्ट्र की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया और आज भी उसके लिए देश की सुरक्षा से बड़ा उसके लिए वोट है। यही कारण है कि घुसपैठियों के मामले पर राहुल एंड कंपनी चिंता से दुबली हुई जा रही है। असम में हमारी सरकार बनने के बाद एनआरसी पर तेजी से काम करते हुए 40 लाख घुसपैठिए चिन्हित कर लिए गए हैं और मैं स्पष्ट करना चाहता हॅू कि घुसपैठियों का खदेड़ने का जो काम हमने प्रारंभ किया है। वह काम 2019 में पुनः मोदी जी की सरकार बनने के बाद और गति पकड़ेगा, जिसके तहत देश भर से चुन-चुनकर घुसपैठियों को बाहर निकाल दिया जाएगा। मैं राहुल गांधी से स्पष्ट शब्दों में पूछना चाहता हॅू कि वह बताएं कि घुसपैठियों को देश से बाहर निकाला जाए या नहीं।

भाजपा के लिए देश की सुरक्षा सर्वोपरि
श्री शाह ने कहा कि केंद्र और असम में जब से भाजपा की सरकार बनी, वहां एनआरसी लागू किया गया। प्रारंभिक तौर पर वहां 40 लाख घुसपैठिए चिन्हित किए गए, जैसे ही यह रिपोर्ट आई कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने राज्यसभा में बवाल मचा दिया। यह घुसपैठिए कांग्रेस और उसकी सहयोगी तृणमूल सपा और बसपा के लिए वोट बैंक हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लिए देश की सुरक्षा सबसे ऊपर है। पार्टी किसी भी कीमत पर देश की सुरक्षा से समझौता नहीं करेगी। श्री शाह ने कहा कि आप 18 में मध्य प्रदेश और 19 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनाइए मैं आपको वचन देता हूं कि देश से 11 घुसपैठिए को चुन चुन कर बाहर किया जाएगा। श्री शाह ने कहा कि कार्यकर्ता देश और प्रदेश के घर-घर तक जाकर इन घुसपैठियों की वकालत करने वाली कांग्रेस के मंसूबों की जानकारी दें।