राहुल बताएं मध्यप्रदेश में किसके भरोसे चुनाव जीतना चाहते हैं – श्री अमित शाह

होशंगाबाद। दो दिन के दौरे पर रविवार को मध्य प्रदेश पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। होशंगाबाद में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री अमित शाह ने कहा कि वे स्पष्ट करें कि वो मध्य प्रदेश में किसके भरोसे चुनाव लड़ने निकले हैं? उन्होंने कहा कि एक राजा, एक महाराजा और एक उद्योगपति को लेकर चुनाव नहीं जीता जा सकता। श्री अमित शाह का इशारा कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ की तरफ था।

श्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी नेताओं की पार्टी नहीं है, यह कार्यकर्ताओं की पार्टी है। बीजेपी का बूथ और शक्ति केंद्र का अध्यक्ष ही बीजेपी का मालिक होता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जहां पर एक गरीब घर में जन्मा शख्स प्रधानमंत्री बन सकता है। उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व है कि आने वाले 50 सालों तक पंचायत चुनाव से लेकर केंद्र तक बीजेपी की जीत सुनिश्चित हो जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से मध्य प्रदेश की जनता के साथ अन्याय करती आई है। केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार निरंतर देश के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है.