अमेठी मॉडल बना नहीं, चित्रकूट मॉडल कैसे बनाएंगे राहुल

अमेठी मॉडल बना नहीं, चित्रकूट मॉडल कैसे बनाएंगे राहुल

सिलवानी में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी को मॉडल बना नहीं पाए, लेकिन मध्यप्रदेश में चित्रकूट मॉडल बनाने की बात करते हैं। इन्हें यह तो पता नहीं है कि गेहूं जमीन के अंदर होता है, या जमीन के ऊपर। मुख्यमंत्री ने कहा राजा-महाराजा, उद्योगपति सब मिलकर अब किसानों की बात करने लगे हैं। इसके पहले जब किसान परेशान था, तब उसकी परेशानी दूर करने नहीं आए। भाजपा सरकार ने जब किसानों की समस्याएं दूर करने के लिए योजनाओं का पिटारा खोल दिया,  तो इन्हें भी किसानों की याद सताने लगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए पानी, खाद बीज और फसल का मुआवजा देने का काम भाजपा सरकार ने किया है, कांग्रेस ने नहीं।

कांग्रेसी चिल्लाते रहें, आशीर्वाद लेने से कौन रोक सकता है

मुख्यमंत्री ने कहा कि आचार संहिता लगने के बाद अब कांग्रेस के लोग चिल्ला रहे हैं- शिवराज को रोको, जनआशीर्वाद यात्रा को रोको। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें पता नहीं है कि हमने जनता का आशीर्वाद लेने के लिए यह रथ यात्रा आचार संहिता लगने से काफी पहले चालू कर दी थी। उन्होंने कहा कि मुझे जनता का आशीर्वाद लेने से भला कौन रोक सकता है ? लेकिन कांग्रेसियों को दिन रात सिर्फ यही याद आता है, शिवराज को रोको, जनआशीर्वाद यात्रा को रोको। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘सबका साथ सबका विकास’ को लेकर मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार ने सभी वर्गों के लिए योजनाएं बनाई हैं। किसी जाति या वर्ग को हमने अपनी योजनाओं में छोड़ा नहीं है। चाहे संबल हो, या लाड़ली लक्ष्मी योजना, सभी योजनाओं में हर वर्ग को लाभ दिया गया है।

38 गांवों घरों तक पहुंचेगा पेयजल, सड़कों से जुड़ेंगे 40 गांव

गैरतगंज में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि बेटियों को हैंडपंप से पानी भरता हुआ देखकर मुझे तकलीफ होती है। इसलिए हमने तय किया है आने वाले समय में किसी भी महिला और बेटी को हैंडपंप से पानी भरने की जिल्लत नहीं उठाने देंगे। हर घर में नल से पानी मिलेगा। 38 गांव नल-जल योजना से जोड़े जाएंगे और 42 गांवों में सड़कें बनवाई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अभी तक 2100000 महिलाओं को साड़ी, चप्पल और पानी की कुप्पी दी है, जिस पर कांग्रेस के मित्रों को एतराज हो रहा है। वह कहने लगे हैं चप्पल मत पहनना कैंसर हो जाएगा। अरे अकल के पूरो, चप्पल से कहीं कैंसर होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मैं महिलाओं को चप्पल दे रहा था, तो भाइयों ने पूछा कि हमारे लिए क्या है ? तो हमने उन्हें जूते पहना दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार किसी भी घर में अभाव नहीं रहने देगी और जिंदगी को खुशहाल बनाएगी। यहां मुख्यमंत्री की सभा के दौरान मंत्री श्री गौरीशंकर शेजवार भी उपस्थित थे।