इंदौर। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजवर्गीय ने कहा है कि इंदौर सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों के दिग्गज कांग्रेस नेता भाजपा में आने के लिए तैयार हैं, उनके सम्पर्क में हैं, लेकिन हम यह परखने के बाद कि इनमे से कौन भाजपा में आने लायक है, कौन नही, उसके बाद ही निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी में टिकिट को लेकर इस बार कई बदलाव देखने को मिलेंगे और कई नए चेहरों को मौका मिलेगा ।