इंदौर डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक में शामिल होने पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने क्रिकेट से अलग राजनीति के रण क्षेत्र पर पूछे गए सवालों पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उइके द्वारा बीजेपी ज्वाइन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में निराशा का वातावरण है और कमजोर नेतृत्व के कारण बड़ी संख्या में कांग्रेसी बीजेपी में आना चाहते है किसको लेना किसको नही इस पर बीजेपी विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि अच्छे लोग आएंगे तो उन्हें जरूर लिया जाएगा। फिलहाल तो काँग्रेस में भगदड़ शुरू हो गई है। वही प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के हालिया बयान पर उन्होंने जमकर तंज कसा। दरअसल, कमलनाथ ने कहा था कि बीजेपी से कोई अच्छा नेता कांग्रेस में आता है तो कांग्रेस उसे टिकिट देगी इस बात पर विजयवर्गीय ने चुटकी ली और कहा कि कौन जाएगा गंदे जगह में।