प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की विस्तारित बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने कहा कि कार्यकर्ता और कार्यक्रम ही हमारे संगठन की सफलता का मंत्र है। भारतीय जनता पार्टी का केन्द्रीय स्तर पर चुनाव प्रबंधन में मध्यप्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक अलग पहचान है। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह के प्रदेश प्रवास और 25 सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को श्रद्धेय अटलजी की प्रथम मासिक पुण्यतिथि पर प्रदेश भर में काव्यांजलि के कार्यक्रम होंगे। जिनमें अटलजी की कविताओं एवं उनके व्यक्तित्व, कृतित्व पर चर्चा होगी। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से 25 सितंबर के बीच सेवा सप्ताह मनाया जायेगा, जिसमें स्वच्छता के आयोजन एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा मेडीकल कैंप, आयुष्मान भारत, जागरण अभियान, रक्तदान लगाए जायेंगे। विस्तारित बैठक के पश्चात अर्थ संग्रह समिति एवं संभागीय बैठके आयोजित हुई।