प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की विस्तारित बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जनआशीर्वाद यात्रा प्रभारी श्री प्रभात झा ने जनआशीर्वाद यात्रा को मिल रही सफलता की चर्चा करते हुए कहा कि 14 जुलाई से शुरू हुई यह यात्रा 24 दिनों में103 विधानसभाओं में पहुंच चुकी है। प्रदेश के लाखों लोगों से मुख्यमंत्री जी ने जनआशीर्वाद यात्रा में सीधा संवाद किया है। उन्होंने विभिन्न स्थानों में यात्रा के वृतांतों को साझा करते हुए बताया कि लोग बारिश के बीच देर रात तक मुख्यमंत्री की प्रतीक्षा करते रहते थे, जो जनता के समर्थन और मुख्यमंत्री जी की स्वीकार्यता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने कहा कि यात्रा में कार्यकर्ताओं की पार्टी के प्रति अटूट श्रद्धा देखने को मिल रही है।