बैठक में चुनाव अभियान समिति के संयोजक केंद्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि सारे विपक्षी दल हमारे विरूद्ध हैं, तो इसका यह मतलब है कि हमारा प्रसार बढ़ा है। हमारे पास एक ओर संगठित कार्यकर्ताओं के साथ केन्द्र एवं राज्य सरकारों का प्रदर्शन है, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जैसे करिश्माई व्यक्तित्व के नेता है, जिनकी बराबरी कांग्रेस के नेता नहीं कर सकते। उन्होंने चुनाव प्रबंधन को लेकर पार्टी कार्यक्रमों को निचले स्तर तक क्रियान्वयन करने की बात करते हुए कहा कि पार्टी कार्यक्रमों के साथ हर जिले में समितियां गठित कर अपने विपक्षियों का मुंहतोड़ जवाब दें। कार्यकर्ता महाकुंभ को विश्व का सबसे बड़ा आयोजन बताते हुए कहा कि हमारा सौभाग्य है कि इस बार कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह का मार्गदर्शन मिलेगा। कार्यकर्ता महाकुंभ भूतो न भविष्यति होगा। विश्व के राजनैतिक परिदृश्य में यह कार्यकर्ता महाकुंभ यह संदेश देगा कि आने वाले कल में भारत पूरी दुनिया का नेतृत्व करेगा।