कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति हमें नई ऊर्जा देगी: राकेश सिंह
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह ने कहा कि 2008 और 2013 में हमने कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन किया था। 2008 में जितनी सीटें मिली थीं, 2013 के महाकुंभ के बाद हमारी जीत का मार्जिन बढ़ा। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि जनआशीर्वाद यात्रा की सफलता इस बात का प्रमाण है कि दोनों चुनाव से अधिक सीटें मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में इस महाकुंभ के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की मेहनत और परिश्रम के बल पर आयेगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय कार्यकर्ता महाकुंभ में पार्टी केंद्रीय नेतृत्व का मार्गदर्शन हमेशा से मिलता रहा है, लेकिन यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि इस बार कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन भी मिलेगा। श्री सिंह ने आशा जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं में कभी न मुरझाने वाले उत्साह का संचार करेगा। उन्होंने कहा कि एक ओर जनआशीर्वाद यात्रा की सफलता है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस इस यात्रा से हताशा और निराशा में डूबी हुई है। यही कारण है कि जनआशीर्वाद यात्रा जब चुरहट पहुंची तो कांग्रेस नेता अजय सिंह के इशारे पर मुख्यमंत्री पर हमले की साजिश रची। उन्होंने कहा कि जनआशीर्वाद यात्रा अश्वमेघ यज्ञ है। इसको रोकने की ताकत किसी दल में नहीं है। श्री राकेश सिंह ने कार्यकर्ता महाकुंभ के बारे में विस्तृत से जानकारी दी।