भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद श्री राकेश सिंह ने 25 सितम्बर को जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ की तैयारी को लेकर पार्टी की एक विस्तृत बैठक 7 सितम्बर को प्रातः 11 बजे संत हिरदाराम गल्र्स कालेज आडिटोरियम हाल, बैरागढ़ भोपाल में आहूत की है।
बैठक में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री, मोर्चाे के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री तथा राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रकोष्ठ, विभाग एवं प्रकल्प के प्रदेश संयोजक, सांसद एवं 2004 तथा 2009 के पूर्व सांसद, विधायक एवं वर्ष 2003 तथा 2008 के पूर्व विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष, निगम, मण्डल, प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, संभागीय संगठन मंत्री भाग लेंगे।
धन संग्रह समिति की बैठक 7 सितम्बर को भोपाल में
भारतीय जनता पार्टी धन संग्रह समिति की 6 सितम्बर को होने वाली बैठक 7 सितम्बर को दोप. 3 बजे संत हिरदाराम गल्र्स कालेज आडिटोरियम हाल, बैरागढ़ भोपाल में आहूत की गई है।