भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अपना मध्यप्रदेश शांति का टापू है। मध्यप्रदेश फले-फूले, आगे बढ़े और मैं सब से प्रार्थना करना चाहता हूँ कि अपने मध्यप्रदेश की शांति को किसी की नजर न लगे। स्नेह बढ़ाए, आत्मीयता बढ़ाए, सदभाव बढ़ाए, प्रेम बढ़ाए। मैं सबके लिये हूँ, हर मध्यप्रदेश के नागरिक के लिए। शिवराज सिंह चैहान के दिल का द्वार खुला हुआ है। सबकी सेवा, सबका साथ-सबका विकास, ये मेरी जिंदगी का मकसद है। इसलिए सबकी सेवा कर मैं अपने जीवन को धन्य, सफल और सार्थक बनाना चाहता हूँ। मैं आप सबसे प्रार्थना करना चाहता हूँ कि मिलकर काम करे, प्रेम से काम करे, कोई बात है तो शांति से कहें, ताकि अपने प्रदेश की शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था बिगड़े ना। सब समाज को साथ में लिए आगे बढ़ते जाना है। एक अलग उदाहरण मध्यप्रदेश प्रस्तुत करे, ये मेरी प्रार्थना है। यही मेरी विनय है……..! मुख्यमंत्री ने आज भिकनगांव में जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान मध्यप्रदेशवासियों को यह संदेश दिया।