सामाजिक संगठनों की महिलाओं ने किया स्मृतिजी ईरानी के साथ कमल शक्ति संवाद
भाजपा ने राजमाताजी सिंधिया की 100वीं जयंती मनाई
राजमाता जन्मशताब्दी वर्ष पूरे सालभर मनाया जायेगा
इंदौर, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती पदमा भोजे, श्रीमती अंजू माखीजा, श्रीमती रचना गुप्ता ने बताया कि आज राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृतिजी ईरानी ने अमरदास हॉल में व्याख्यान व कमल शक्ति संवाद किया। इस अवसर पर श्रीमती स्मृति ईरानी ने कहा कि राजमाता साहब ने भारतीय जनता पार्टी संगठन में मातृत्व भाव को परिभाषित करने का काम का किया। राजमाता साहब में करूणा के भाव के साथ शूरवीर की ललकार भी थी, उन्होनें विशाल हृदय की कल्पना से समाज के प्रति देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए परिवार का भी ध्यान रखा। आपातकाल के समय कैदी नम्बर 2265 रहते हुए आपने जेल की कोठरी में बिताये। जिनके चरणों में पूरा राज घराना व रजवाड़ा नमन करता हो, लेकिन उन्होंने आपातकाल में सत्ताधारियों के खिलाफ स्वाभिमान के साथ जेल जाना पसंद किया। राजमाता साहब से जेल में जब परिवारजन मिलने आते थे कुछ सामग्री लाते थे तो वे परिवार जनों से कहती थी कि गरीब महिलाओं के बच्चों का ध्यान रखते हुए यह सामग्री उन्हें देकर उनकी मदद करें।
इस अवसर पर आपने कमल शक्ति संवाद के तहत विभिन्न सामाजिक संगठनों से आयी महिला पदाधिकारियों के जवाब भी दिये। हम सभी को उनके विचारों को आत्मसात करते हुए अपने जीवन से जोड़ना चाहिए, यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धा होगी।
कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष श्री गोपीकृष्ण नेमा, महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, विधायक सुश्री उषा ठाकुर, श्रीमती रचना गुप्ता, श्रीमती मुद्रा शास्त्री ने भी राजमाता को याद करते हुए अपने विचार रखें। कार्यक्रम का शुभांरभ भारत माता, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखजी व पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती रीतु ग्रोवर व श्रीमती रेखा जैन का अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर श्रीमती स्मृति ईरानी ने स्वागत व सम्मान किया। कार्यक्रम में श्री कृष्णमुरारी मोघे, श्री शंकर लालवानी, डॉ. उमाशशि शर्मा, श्रीमती ज्योति पंडित, डॉ. श्रद्धा दुबे, अनिता व्यास, श्रीमती ज्योति तोमर सहित लॉयंस क्लब, रोटरी क्लब, जैन समाज, वाल्मिकी समाज, ब्राम्हण समाज सहित अन्य सामाजिक संगठनों की महिला पदाधिकारी भी उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अंजू माखीजा ने किया एवं आभार श्रीमती पदमा भोजे ने माना।
’भाजपा कार्यालय के पास स्थापित प्रतिमा पर किया माल्यार्पण’
आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजमाताजी विजयाराजे सिंधिया की 100 वी जयंती मनाकर उन्हें याद किया।
आपने बताया कि आज से पूरे एक वर्ष तक राजमाता विजयाराजे सिंधिया जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जायेगा, जिसके अंतर्गत पूरे वर्ष कई आयोजन किए जाएंगे। आपने कहा कि राजमाताजी जैसे वरिष्ठ कर्मयोगी मार्गदर्शकों की वजह से ही जनसंघ से लेकर आज तक भाजपा निरंतर बढ़ रही है। हम सभी को उनके द्वारा दिए गए संस्कारों व विचारों को आत्मसात करते हुए पार्टी ,संगठन में काम करना है। भाजपा कार्यालय के पास स्थापित राजमाताजी की प्रतिमा पर भाजपा नगर महामंत्री श्री घनश्याम शेर, उपाध्यक्ष श्री कमल वाघेला, प्रवक्ता श्री जे.पी. मूलचंदानी, श्री सूरज कैरो, श्रीमती अंजू माखीजा, श्रीमती पदमा भोजे, श्रीमती रचना गुप्ता,श्रीमती ज्योति तोमर, श्रीमती ज्योति पंडित, श्री श्रीमती कंचन गिदवानी, श्री कैलाश यादव,श्री रामदास गर्ग, श्री दिनेश खंडेलवाल, श्री वैक्टेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया।
देवकीनंदन तिवारी
नगर मीडिया प्रभारी
भाजपा इन्दौर