भोपाल। श्रद्वेय नानाजी देशमुख की जयंती पर प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में संगोष्ठी का आयोजन कर श्रद्वेय नानाजी का श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्त व सांसद श्री आलोक संजर ने कहा कि ने संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा में समर्पित किया था। राजनीति से सन्यास लेकर उन्होंने कृषि और ऋषि परंपरा को अक्षुण्य बनाने के लिए दीनदयाल शोध संस्थान प्रकल्प की स्थापना की। नानाजी का जीवन हमेशा देश सेवा के लिए हमें प्रेरित करता है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बुद्धसेन पटेल, प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री सत्येंद्र भूषण सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेंद्र पाराशर, वरिष्ठ नेता श्री विजेंद्र सिंह सिसोदिया, श्री प्रदीप पटेल ने भी श्रद्वेय नानाजी का पुण्य स्मरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। डाक्यूमेंटेशन एवं ग्रंथालय विभाग के प्रदेश संयोजक श्री अनिल सप्रे ने नानाजी के जीवन का संक्षिप्त परिचय दिया। श्री गीत धीर, संदीप कुलस्ते ने आगन्तुकों को पुस्तकें भेंट कर स्वागत किया।