सीहोर और आष्टा को बनायेंगे नंदन वन जैसा

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के समय जो असंभव हुआ करता था उसे हमने संभव किया है। मां नर्मदा का पानी लोगों के घर तक पहंुचेगा, कभी यह कल्पना नहीं की जा सकती थी, लेकिन हमने इसे साकार किया है। मां नर्मदा का पानी हमने क्षिप्रा, गंभीर, कालीसिंध और पार्वती में पहुंचाने का प्रबंध किया। इसके साथ ही यहां के लोगों को उनके घरों तक नर्मदा मैया का पानी पहुंचने लगेगा। मुख्यमंत्री ने कहा नर्मदा पार्वती के लिंक की योजना 3415 करोड़ मैं तैयार होगी इसके लिए राशि मंजूर हो चुकी है टेंडर भी हो गए और काम भी शुरू करा दिया गया है। इस योजना में ढाई लाख एकड़ जमीन सिंचित होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सीहोर और आष्टा को नंदनवन बना देंगे। इस अवसर पर मंच पर मुख्यमंत्री के अलावा सांसद श्री मनोहर ऊंटवाल, मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती साधना सिंह, स्थानीय विधायक श्री राजेश गुणवान जिला अध्यक्ष मौजूद थे।