त्योहारी सीजन से पहले सरकार ने रेल कर्मचारियों को बोनस देने के प्रस्ताव पर फैसला ले लिया. इस बार रेलवे के प्रति कर्मचारी को 17,950 रुपये बोनस के तौर पर मिलेंगे. आपको बता दें कि हर साल 78 दिन का वेतन बोनस के तौर पर दिया जाता है. रेलवे के करीब 12 लाख नॉन गजटेड कर्मचारियों को इससे फायदा होगा. 78 दिन का वेतन बोनस के तौर मिलेगा-ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन (एआईआरएफ) की मांग को मानते हुए बोर्ड ने 78 दिन का बोनस देने का निर्णय लिया है. यह बोनस रेलवे बोर्ड के क्लास थ्री व फोर कर्मचारियों को मिलेगा. इसके लिए अलग से सप्लीमेंट्री बिल पास करके एक ही दिन में सीधे कर्मचारियों के बैंक खातों में बोनस के रुपए डाल दिए जाएंगे
गौरतलब है कि हर साल राज्य और केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को दीवाली बोनस देती है. ऐसे में माना जा रहा है कि रेलवे के बाद केंद्र व राज्य सरकारे भी जल्द ही अपने कर्मचारियों को आकर्षक बोनस का तोहफा दे सकती हैं.