देश और प्रदेश को दिशा देने की जिम्मेदारी युवाओं की

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि दुनिया में जब भी कोई सकारात्मक परिवर्तन आया है तो उसके युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जब युवाओं का सामथ्र्य एक राष्ट्रवादी विचार के साथ जुड जाता है तो वह युवा देश और प्रदेश को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आने वाले समय में प्रदेश और देश के चुनाव देश की दिशा और दशा तय करेंगे। इस दृष्टि से युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और बढ जाती है।

                इस अवसर पर युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिलाष पाण्डे ने युवाओं में जोश भरते हुए आगामी विधानसभा चुनाव 2018 एवं लोकसभा चुनाव 2019 में पार्टी को जिताने का आग्रह किया।

                इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी डाॅ. विनय सहस्त्रबुद्धे, राष्ट्रीय महामंत्री श्री अनिल जैन, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री रामलाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा, केन्द्रीय मंत्री एवं चुनाव प्रभारी श्री धर्मेन्द्र प्रधान, प्रदेश शासन के मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया, श्री नरोत्तम मिश्रा, श्रीमती माया सिंह, श्रीमती यशोधराजे सिंधिया, श्री नारायण सिंह कुशवाह, श्री अभिलाष पाण्डे, महापौर श्री विवेक शेजवलकर सहित वरिष्ठजन, पदाधिकारी उपस्थित थे।