अमित शाह जी के स्वागत में उमड़े हजारों लोग

गुना की जमीन पर बिछी फूलों की चादर तो ढोल नगाड़े से गूंज उठा आसमान

गुना। सड़कें फूलों से पटी थीं तो वातावरण में ढोल-नगाड़े बज रहे थे, भारत माता की जय और वंदे मातरम् के जयकारों से वातावरण गूंज रहा था, वहीं दूर-दूर तक नरमुंड और पार्टी के झंडे, बैनर देखने को मिल रहे थे। इसके साथ ही छतों, बालकनियों से भी लोग महिलाएं, किशोरियां और बच्चे झांकते दिखाई दे रहे थे। यह दृश्य था मंगलवार को गुना में निकले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह के रोड शो का। श्री शाह का यह रोड शो गुना शहर में एक नया इतिहास रच गया। अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के वंदन, अभिनंदन, स्वागत, सत्कार में कार्यकर्ताओं ने तो पलक-पांवड़े बिछाए ही, साथ ही आमजन में भी स्वप्रेरित उत्साह के साथ श्री अमित शाह का स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह ने ने रोड शो के दौरान दोनों हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया। रथ में सवार श्री शाह की एक झलक पाने के लिए हर कोई बेताब दिखाई दे रहा था। हनुमान चैराहा मंदिर से शुरु होकर रोड शो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुराने बस स्टैंड पर समाप्त हुआ।

हनुमान मंदिर पर किए दर्शन

                राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह पहली बार गुना आए थे। हवाई पट्टी पर पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं उनके  पदाधिकारियों ने भव्य अगवानी की। इसके बाद एक वाहन में सवार होकर श्री शाह हनुमान चैराहा पहुँचे। यहां सबसे पहले उन्होने हनुमान जी के मंदिर में दर्शन कर प्रदेश में सरकार बनाने का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह रथनुमा एक वाहन में सवार हुए। केसरिया रंग के इस रथ को भाजपा के झंडे, बैनर एवं चिन्ह से सजाया गया था। रोड शो के दौरान श्री शाह के साथ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, ,केन्द्रीय मंत्री एवं चुनाव प्रभारी श्री धर्मेन्द्र प्रधान, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे, श्री प्रभात झा, राष्ट्रीय महामंत्री श्री अनिल जैन, प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह, स्थानीय विधायक श्री पन्नालाल शाक्य मौजूद थे।

सुबह से जुटने लगे थे लोग

                श्री अमित शाह के अभिनंदन, वंदन के लिए हनुमान चैराहे पर लोग सुबह 10 बजे से जुटने लगे थे। ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिलाएं यहां तक की बच्चे भी श्री शाह के स्वागत के लिए पहुंचे थे। इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था। यहां ढोल, नगाड़े भी बज रहे थे। साथ ही पूरे चैराहे से लेकर हाट रोड, टीआई कॉम्पलेक्स, तहसील एवं मंडी चैराहे तक लोग जमा थे और सभी के हाथों में भाजपा के झंडे, बैनर देखने मिल रहे थे तो सिर पर भगवा टोपी सजी हुई थी।

इन मार्गों से निकला रोड शो

                श्री अमित शाह का रोड शो हनुमान चैराहे से शुरु होकर हाट रोड, नीचला बाजार, सदर बाजार, सुगन चैराहा, लक्ष्मीगंज, मानस भवन मार्ग, गुरुद्वारा मार्ग होते हुए पुराने बस स्टैण्ड पहुँचा। यहां रोड शो का समापन किया गया। यहां से शाह हवाई पट्टी पहुँचकर ग्वालियर के लिए रवाना हुए।

रास्ते भर होता रहा स्वागत

                भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह का रोड शो के दौरान ऐतिहासिक स्वागत किया गया। हनुमान चौराहे से शुरु हुआ स्वागत का सिलसिला पूरे रास्ते चलता रहा। इस दौरान पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। सड़क के दोनों तरफ के साथ ही घरों, दुकानों की छतों, बालकनियों से भी पुष्पवर्षा हो रही थी। स्वागत के लिए जगह-जगह स्टॉल भी लगाए गए थे। कार्यकर्ता भारत माता की जय, वंदे मातरम, भाजपा जिंदाबाद के जयघोष करते हुए रोड शो के साथ चल रहे थे।