गुजरात में 14 महीने की बच्ची से कथित रेप के मामले में गुजरात के गृहमंत्री प्रदीपसिंह जडेजा ने कहा कि सभी आरोपियों की जांच हो रही है और एक कांग्रेस नेता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. कांग्रेस नेता ने निकाय चुनाव लड़ा था. उन्होंने कहा कि गुजरात शांति का राज्य है जल्दी ही पूरी स्थिति पर काबू पा लिया जाएगा. इस मामले में अब तक 21 से ज़्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और 57 लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है.
जडेजा ने कहा कि जो लोग भी गुजरात आते हैं उनकी सुरक्षा हमारी ज़िम्मेदारी है. हमलोग केंद्र सरकार के संपर्क में हैं. सभी घटनाओं के बारे में हमने केंद्र सरकार को रिपोर्ट दाखिल कर दी है. उन्होंने कहा कि पिछले चार-पांच दिनों में यूपी बिहार के लोगों के साथ जो हिंसा की घटनाएं हुई हैं हमने उस पर कार्रवाई की है.’